एक ओर देश में जहां सोने का दाम (Gold Rate) आसमान छू रहे हैं, तो वहीं दूसरी कीमती घातु चांदी की कीमत (Silver Rate) भी रिकॉर्ड तेजी से बढ़ती जा रही है. बीते दिनों ही चांदी ने 1 लाख रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था. एक ओर जहां फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने और सोने की कीमतों में उछाल का सपोर्ट चांदी को मिल रहा है, तो इसकी कीमत में ताबड़तोड़ तेजी के पीछे एक और भी कारण है. भारतीय अरबपति (Billionaire) और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने इसे बारे में विस्तार से बताया है.
1 लाख के करीब ही बने हैं चांदी के रेट
सबसे पहले बात कर लेते हैं चांदी की कीमत में जारी उछाल के बारे में, तो बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर बीते शुक्रवार को 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत 97,269 रुपये पर है. हालांकि, इसके दाम में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिली थी, क्योंकि Silver Rate बीते सप्ताह ही 1,00,289 रुपये प्रति किलो के अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा था. हफ्ते भर में ये इसकी कीमत में 1866 रुपये का उछाल आया है. बीते 18 अक्टूबर को ये 95,403 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
इस साल इतनी महंगी हुई चांदी
साल 2024 में शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) ने नए मुकाम हासिल किए हैं. फिलहाल, चांदी की बात करें, तो 1 जनवरी 2024 को एमसीएक्स पर इसका भाव 79,417 रुपये प्रति किलो था, जो अब 97,269 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो चांदी की कीमत में इस दौरान 17,852 रुपये प्रति किलो का उछाल आ चुका है.
वहीं बात बीते एक साल में चांदी की कीमत में आए उछाल पर गौर करें, तो ये 10-20 नहीं, बल्कि 30000 रुपये प्रति किलो से तक महंगी हो गई है. बीते साल अक्टूबर 2023 के तीसरे हफ्ते में चांदी का दाम 72000 रुपये प्रति किलो था, जो कि गुरुवार 24 अक्टूबर को 1,00,289 रुपये पर पहुंच गई थी.
अनिल अग्रवाल बोले- चांदी फ्यूचर का महत्वपूर्ण मेटल
अरबपति अनिल अग्रवाल (Agarwal) ने चांदी की कीमतों में उछाल को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है और इसमें Silver को भविष्य का महत्वपूर्ण खनिज बताते हुए कीमतों में इजाफे का बड़ा कारण बताया है. उन्होंने 24 अक्टूबर को किए गए अपने ट्विटर (अब X) पोस्ट में लिखा, 'चांदी चमक रही है, भारत में कीमतें 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं! पिछले साल से डिमांड भी दोगुनी हो गई है.'
Can silver become more precious than gold?
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) October 24, 2024
Silver is shining.
In India, prices have crossed Rs 1 lakh per kg! Demand has doubled from last year.
Silver's demand is being driven not just by its traditional uses but by massive industrial demand.
It is now being used… pic.twitter.com/JAE4TLlxjr
उन्होंने आगे लिखा कि चांदी की डिमांड न केवल इसके पारंपरिक उपयोगों से बढ़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रियल डिमांड में भी इजाफा हो रहा है. आज के समय में चांदी का इस्तेमाल व्यापक हो गया है और रिन्यूबल एनर्जी के लिए सौर पैनलों (Solar Panels) में, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में, एडवांस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज में और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई अन्य तकनीकों में बड़े पैमाने पर इसे यूज किया जा रहा है. यह भविष्य का नया महत्वपूर्ण खनिज है.
चांदी की कीमत में उछाल के ये कारण भी
चांदी के दाम में बढ़ोतरी (Silver Price Rise) के कारणों पर गौर करें, तो तमाम वजह हैं, जिनका सपोर्ट चांदी के दाम को मिला है. इसमें वैश्विक भू-राजनीतिक हालातों के चलते जहां सोना चमका है, तो चांदी में भी खरीदारी बढ़ी है. घरेलू मार्केट में भी चांदी की डिमांड में तेज इजाफा हुआ है और फेस्टिव सीजन में ये तेजी से बढ़ा है. Gold Rate में बढ़ोतरी का सहारा भी चांदी की कीमत को मिला है.