कई सिम कार्ड (Sim Card) रखने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है. दूरसंचार विभाग (DoT) ऐसे लोगों पर सख्त हो गया है. विभाग ने नौ से अधिक सिम रखने वाले लोगों के लिए एक नया आदेश जारी किया है.
इन राज्यों के यूजर रख सकेंगे अधिकतम छह सिम
विभाग के इस आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों के पास नौ से अधिक सिम कार्ड हैं, उन्हें फिर से वेरिफाई (Re-Verify) किया जाए. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और पूर्वोत्तर (North East) के राज्यों के लिए अधिकतम सिम कार्ड की सीमा छह तय की गई है. DoT ने कहा है कि सभी सर्विस प्रोवाइडर को मिलाकर इस सीमा से अधिक सिम कार्ड रखने वाले लोगों को फिर से वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा जाए.
इन कारणों से सख्त हुआ DoT
वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले यूजर के सारे सिम कार्ड बंद कर दिए जाएंगे. जो यूजर वेरिफिकेशन कराते हैं, उन्हें यह चुनने का विकल्प दिया जाएगा कि वह कौन-कौन सा सिम चलाना चाहते हैं. DoT ने फ्रॉड के बढ़ते मामलों और ऑटोमेटेड एंड स्पैम कॉल को रोकने के लिए यह आदेश दिया है.
इतने दिनों में बंद हो जाएंगे ऐसे सिम
विभाग ने कंपनियों को कहा है कि अधिकतम सिम कार्ड की शर्त पर खरा नहीं उतरने वाले यूजर के कनेक्शन पर आउटगोइंग सर्विस (Outgoing Service) 30 दिन के भीतर बंद की जानी चाहिए. ऐसे सिम कार्ड की इनकमिंग सर्विसेज (Incoming Service) को 45 दिन के भीतर बंद किया जाना चाहिए. यदि यूजर वेरिफिकेशन नहीं कराता है तो 60 दिनों के भीतर कनेक्शन डिएक्टिवेट (Deactivate) किया जाना चाहिए. DoT ने इसके लिए समयसीमा को सात दिसंबर से गिनने को कहा है.