scorecardresearch
 

धांसू चलने वाला ये छोटा बिजनेस... डिमांड नहीं कर पाएंगे पूरी, हर महीने 2 लाख रुपये कमाई!

Small Business Tips: देखा जाए तो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों, गिफ्ट हों, मोोबाइल, टीवी, जूते या फिर अन्य कोई प्रोडक्ट सभी की पैकेजिंग में ज्यादातर गत्ते से बने बॉक्स का ही इस्तेमाल ही होता है. 

Advertisement
X
Small Business Idea
Small Business Idea

अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं, बिजनेस करने का मूड बनाया है, तो बहुत कम निवेश से ये इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं. आप गत्ते के बॉक्स (कार्टन) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. देश में कार्टन की डिमांड दिनोदिन बढ़ती जा रही है. क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का क्रेज तेजी से बढ़ा है. 

Advertisement

दरअसल, छोटे-से-छोटे सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी की वजह से देश में कार्टन का इस्तेमाल भी काफी अधिक बढ़ा है. कार्टन की डिमांड (Cartoon Demand) बढ़ने से इस कारोबार से जुड़े लोगों की कमाई भी खूब हो रही है. ऐसे में ये बिजनेस आइडिया आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

कार्टन की मार्केट में खूब डिमांड
मार्केट में जिस तेजी से पैकेजिंग के लिए कार्टन की डिमांड बढ़ रही है. अगर आप मेहनत, लगन और समर्पण के साथ बढ़िया मार्केटिंग स्किल अपनाकर ये बिजनेस शुरू करते हैं, तो फायदे का सौदा साबित हो सकता है. देखा जाए तो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों, गिफ्ट हों, मोोबाइल, टीवी, जूते या फिर अन्य कोई प्रोडक्ट सभी की पैकेजिंग में ज्यादातर गत्ते से बने इन बॉक्स का ही इस्तेमाल ही होता है. 

भारत में जैसे-जैसे ऑनलाइन शॉपिंग का विस्तार हो रहा है, इस कार्टन का बिजनेस भी तेजी बढ़ोतरी देखी जा रही है. कंपनियां भी इस बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने मन-मुताबिक, डिजाइनर या प्रोडक्ट से शेप के अनुसार कार्टन तैयार करने का ऑर्डर देती हैं और इसके लिए पैसे भी खूब देती हैं. 

Advertisement

सरकार भी करती है मदद
जैसा कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका मार्केट रिसर्च और उसकी हर बारीकी के बारे में जान लेना बेहद जरूरी होता है, तो इस Cartoon Business को शुरू करने से पहले भी आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारियां होना जरूरी है. इसके प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग तक के बारे में पूरी नॉलेज आपके बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने में काम आ सकती है. इसके लिए कई ऐसे इंस्टीट्यूट भी हैं, जो शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं, ये 3-6-12 महीने तक के कोर्स इस बिजनेस की हर बारीकी को समझाने में मददगार हो सकते हैं. 

फैक्ट्री स्टार्ट करने से पहले करना होगा ये काम 
गत्ते के बॉक्स यानी कार्टन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको करीब 5,500 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी, जहां फैक्ट्री लगानी होगी. इसे शुरू करने से पहले आप MSME रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने से आपको सरकार की ओर से मुहैया कराई जाने वाली मदद भी आसानी से मिल सकती है. इनके अलावा आपको फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और GST रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ सकती है. 

इतना आ सकता है फैक्ट्री शुरू करने पर खर्च
अपनी जमीन पर फैक्ट्री शुरू करने के लिए आपको कार्टन तैयार करने के रॉ-मैटेरियल के अलावा इसे तैयार करने वाली मशीनों पर खर्च करना होता है. आमतौर पर इस काम से संबंधित सेमी-ऑटोमैटिक मशीनें खरीदने के लिए करीब 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. वहीं फुली-ऑटोमैटिक मशीनों के लिए आपका बजट बढ़ सकता है. बात करें Raw Materials की तो गत्ते का कार्टन बनाने के लिए मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर का यूज होता है. आप जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे, आपके बॉक्स की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी. इसके अलावा आपको पीले स्ट्रॉबोर्ड, गोंद और सिलाई तार की जरूरत पड़ेगी. 

Advertisement

हर महीने मोटी कमाई 
कार्टन बिजनेस को शुरू करने के लिए आने वाले खर्च में सबसे ज्यादा हिस्सा इसे तैयार करने वाली अलग-अलग मशीनों का होता है. इसके लिए आपको सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर, शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी मशीनों की पड़ती है. आप किसी भी बी2बी वेबसाइट से ये मशीनें आसानी से परचेज कर सकते हैं. बात कमाई की करें तो इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा है. दूसरी ओर, डिमांड को देखते हुए इसके बढ़ने की गारंटी भी है. अगर आप अच्छे क्लाइंट्स के साथ एग्रीमेंट कर लेते हैं तो हर महीने आसानी से 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement