scorecardresearch
 

जुलाई से शुरू होगी एसएमएस आधारित रेल टिकट बुकिंग

जुलाई से आप एक एसएमएस भेज कर ट्रेन का टिकट बुक कर सकेंगे. भारत में बढ़ते मोबाइल फोन बाजार पर निगाह रख कर आईआरसीटीसी एक जुलाई से एसएमएस आधारित रेल टिकट बुकिंग शुरू करेगी और इसके लिए समर्पित एक नंबर की घोषणा जल्द की जाएगी.

Advertisement
X
indian rail
indian rail

जुलाई से आप एक एसएमएस भेज कर ट्रेन का टिकल बुक कर सकेंगे. भारत में बढ़ते मोबाइल फोन बाजार पर निगाह रख कर आईआरसीटीसी एक जुलाई से एसएमएस आधारित रेल टिकट बुकिंग शुरू करेगी और इसके लिए समर्पित एक नंबर की घोषणा जल्द की जाएगी.

Advertisement

एक वरिष्ठ आईआरसीटीसी अधिकारी ने इस कदम को पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल ताते हुए कहा, ‘मोबाइल आधारित बुकिंग कहीं से भी और किसी भी समय टिकट बुक करने की आसानी और सुविधा प्रदान करती है. किसी प्रिंटआउट की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि टिकटिंग संदेश को सफर के दौरान वैध माना जाएगा.

इसके तहत लोगों को अपना मोबाइल नंबर आईआरसीटीसी और साथ ही अपने बैंक में रजिस्टर कराना होगा. बैंक धनराशि के भुगतान प्राधिकृत करने के लिए एमएमआईडी (मोबाइल मनी आइडेंटीफायर) और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) जारी करेगा.

अधिकारी ने बताया कि एसएमएस बुकिंग बहुत आसान है क्योंकि किसी यात्री को बस ट्रेन संख्या, गंतव्य, यात्रा तिथि, क्लास और नाम, उम्र एवं लिंग जैसे यात्री विवरण अपने एसएमएस बॉक्स में टाइप करना है.

उन्होंने बताया कि उसे ट्रांजैक्शन आईडी मिलेगा और उसके बाद वह एक दूसरे एसएमएस से भुगतान करेगा.

Advertisement
Advertisement