ब्रिटेन में भारत का झंडा बुलंद करने वाले दिग्गज उद्योगपति और हिंदुजा ग्रुप और चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा (SP Hiduja) का निधन हो गया, वे 87 साल के थे. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने बुधवार को लंदन में अंतिम सांस ली. 109 साल पुराना Hinduja Group फैमिली यूके के सबसे अमीरों में शामिल है. बात करें दिवंगत एसपी हिंदुजा की तो उन्होंने केवल 18 साल की उम्र में ही अपने पिता और ग्रुप के फाउंडर परमानंद दीपचंद हिंदुजा (PD Hinduja) के कारोबार में एंट्री कर ली थी.
डिमेंशिया से जूझ रहे थे एसपी हिंदुजा
28 नवंबर 1935 को कराची (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उन्होंने R. D. National & W. A. Science College और Hyderabad (Sind) National Collegiate Board से शिक्षा प्राप्त की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी हिंदुजा लंबे समय से डिमेंशिया की बीमारी से जूझ रहे थे और मेडिकल सुपरविजन में थे. SP Hinduja परमानंद दीपचंद हिंदुजा के बड़े बेटे थे. हालांकि, परमानंद हिंदुजा के बेटों में एसपी हिंदुजा से बड़े गिरधर हिंदुजा (Girdhar Hinduja) थे, लेकिन साल 1963 में 33 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
परिवार में पत्नी और दो बेटियां
एसपी हिंदुजा के निधन के बाद उनके परिवार में पत्नी मधु हिंदुजा और दो बेटियां शानू, वीनू हैं. हालांकि, उनके तीन बच्चे थे, जिनमें से बेटे धरम का निधन साल 1992 में हो गया था. एक प्रमुख एनआरआई व्यवसायी के रूप में पहचाने जाने वाले, हिंदुजा ने भारत की पहली नई पीढ़ी के निजी बैंकों में से एक, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुजा ग्रुप का कारोबार दुनिया के 38 देशों में फैला है और ये ट्रक बनाने (अशोक लीलैंड्स), बैंकिंग, रसायन, बिजली, मीडिया और स्वास्थ्य सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है. Hinduja Group विभिन्न सेक्टर्स में तकरीबन 1,50,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है.
इतनी संपत्ति छोड़ गए हिंदुजा चेयरमैन
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, एसपी हिंदुजा की कुल नेटवर्थ (Sp Hinduja Net Worth) लगभग 3.6 अरब डॉलर थी. वहीं परिवार की बात करें तो Forbes के अनुसार, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में हिंदुजा फैमिली साल 2022 तक 146वें नंबर पर थी. हिंदुजा समूह भारत के कई शहरों में रियल स्टेट सेक्टर्स में भी काम करता है. इसके अलावा कंपनी मुंबई में हिंदुजा अस्पताल और कॉलेज भी चलाती है. हालांकि, कंपनी का हेडक्वार्टर ब्रिटेन के लंदन में ही है.
बोफोर्स घोटाले से जुड़ा था नाम
Hinduja Group के दिवंगत चेयरमैन एसपी हिंदुजा का बोफोर्स तोप खरीद घोटाले के दौरान भी सुर्खियों में रहा था. दरअसल, श्रीचंद परमानंद हिंदुजा समेत उनके दो भाइयों पर बोफोर्स तोप खरीद मामले में 64 करोड़ रुपये का गैरकानूनी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार सबूतों के अभाव में दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से तीनों हिंदुजा बंधुओं को साल 2005 में आरोपमुक्त कर दिया गया था. बोफोर्स के अलावा हिंदुजा फैमिली में संपत्ति बंटवारे से जुड़ा करीब एक दशक पुराना विवाद भी चर्चा में रहा है.