scorecardresearch
 

छठ पर यूपी-बिहार के लिए चलाई जा रही हैं कई स्पेशल ट्रेनें

छठ पर्व पर यात्रियों की बेतहाशा भीड़भाड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ज्यादातर गाड़‍ियां नई दिल्ली से पूर्व की ओर जाने वाली हैं.

Advertisement
X
बस एक अदद सीट की दरकार...
बस एक अदद सीट की दरकार...

छठ पर्व पर यात्रियों की बेतहाशा भीड़भाड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ज्यादातर गाड़‍ियां नई दिल्ली से पूर्व की ओर जाने वाली हैं.

Advertisement

छठ पर उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ-दिल्ली के बीच एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन दो फेरों में चलेगी. 04460 नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली से एक फेरे में 15 नवंबर को 9.45 बजे रवाना होगी और लखनऊ 6 बजे पहुंचेगी. वहीं 04459 लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक फेरे में 16 नवंबर को 8.05 बजे रवाना होगी और 4.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

इस ट्रेन का रास्ते में ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर होगा. इस गाड़ी में 15 एसी चेयरकार कोच और दो एक्जीक्यूटिव चेयरकार कोच लगाए जाएंगे. दो फेरे में एक और छठ स्पेशल ट्रेन का संचालन मालदा-आनंद विहार के बीच होगा. 03431 मालदा-आनंद विहार छठ स्पेशल ट्रेन 19 नवंबर को मालदा से 6.30 बजे रवाना होगी और 2.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वहीं 03432 आनंद विहार-मालदा छठ स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 20 नवंबर को 7.15 बजे रवाना होगी और मालदा 3.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एक सेकेंड एसी कोच, दो थर्ड एसी कोच, सात स्लीपर क्लास कोच और चार जनरल क्लास कोच लगाए जाएंगे.

Advertisement

इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव न्यू फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा.

वहीं एक फेरे में नई दिल्ली-दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 04464 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 14 नवंबर को 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

इस गाड़ी में तीन थर्ड एसी कोच, 14 स्लीपर क्लास कोच, दो जनरल क्लास कोच और दो लगेज वैन कोच लगाए जाएंगे. इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर होगा.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement