scorecardresearch
 

केवल 1499 रुपये में मिल रहा है स्पाइस जेट का हवाई टिकट

लो बजट एयरलाइंस स्पाइस जेट ने सस्ती टिकटों की बिक्री फिर शुरू की है. नई स्कीम के तहत अब यात्री को कम से कम 1,499 रुपये में एक तरफ की टिकट मिलेगी.

Advertisement
X
स्पाइस जेट
स्पाइस जेट

लो बजट एयरलाइंस स्पाइस जेट ने सस्ती टिकटों की बिक्री फिर शुरू की है. नई स्कीम के तहत अब यात्री को कम से कम 1,499 रुपये में एक तरफ की टिकट मिलेगी. दो दिनों पहले ही एयर एशिया ने डिस्काउंट फेयर स्कीम शुरू की थी. स्पाइस जेट की नई स्कीम के तहत 15 फरवरी से 30 जून तक की यात्रा के लिए सस्ती टिकटें उपलब्ध हैं. इसकी बुकिंग 28 जनवरी से शुरू हो गई है जो अगले दो दिन यानी 30 जनवरी तक जारी रहेगी.

Advertisement

पिछले दिनों स्पाइस जेट काफी सुर्खियों में रही क्योंकि कंपनी को घाटे के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

कंपनी के चीफ कमर्शल ऑफिसर कनेश्वरण ने बताया कि एयरलाइंस का पुर्गठन हो रहा है और कंपनी 2015 सुपर सेल कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इससे ग्राहकों, एयरलाइनों और ट्रैवेल उद्योग को फायदा होगा. सुपर सेल में सस्ती टिकटें बेची जाएंगी जो बसों, ट्रेनों वगैरह से भी सस्ती होंगी.

Advertisement
Advertisement