scorecardresearch
 

स्पाइस जेट और जेट एयरवेज दे रहे हैं सस्ती टिकटें

एयरलाइन कंपनियों में लो फेयर की जंग शुरू हो गई है. इसी क्रम में इस त्यौहारी मौसम में स्पाइस जेट आपके लिए अच्छी खबर लेकर आया है. अगले साल मार्च तक आप 50 फीसदी कम कीमत पर उड़ान भर सकते हैं. इतना हीं नही जेट एयरवेज पर आपको टिकट मिलेगी सिर्फ 1,999 रुपये में.

Advertisement
X

एयरलाइन कंपनियों में लो फेयर की जंग शुरू हो गई है. इसी क्रम में इस त्यौहारी मौसम में स्पाइस जेट आपके लिए अच्छी खबर लेकर आया है. अगले साल मार्च तक आप 50 फीसदी कम कीमत पर उड़ान भर सकते हैं. इतना हीं नही जेट एयरवेज पर आपको टिकट मिलेगी सिर्फ 1,999 रुपये में.

Advertisement

स्पाइस जेट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी. रिलीज के मुताबिक यात्री 2 फेज में इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे. पहले फेज में 28 अक्टूबर से 15 दिसंबर और दूसरे फेज में अगले साल 15 जनवरी से 31 मार्च तक रियायती टिकट मिलेंगे. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको टिकट आज से शनिवार आधी रात तक ही बुक कराने पड़ेंगे. ध्यान रहे इस ऑफर के तहत आप भारत में ही यात्रा कर सकते हैं, विदेशों की टिकटों में यह ऑफर मान्य नही होगा.

स्पाइस जेट के मुख्य वाणिज्य अधिकारी केनस्वर्ण अवली ने कहा कि स्पाइस जेट भारत की सबसे लोकप्रिय एयरलाइन है और इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम से कम कीमत में सबसे बेहतर सुविधाएं दी जाएं. ट्रिप फैक्टरी डॉट कॉम के सीइओ विनय गुप्ता के अनुसार एडवांस बुकिंग यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प है इससे कम कीमत में टिकट मिल जाती है. जेट एयरवेज भी इस होड़ में शामिल हो गया है. जेट एयरवेज ने सभी घरेलू टिकटों की कीमत 1,999 से शुरू कर दी है. इस ऑफर का फायदा 28 अक्टूबर से 15 दिसंबर और 15 जनवरी 2014 से 31 मार्च तक की टिकटों पर मिलेगा. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जुट जाइयें क्योंकि 27 सितंबर तक टिकट बुक कराना होगा. हालांकि इस कीमत के अलावा आपसे टैक्स के पैसे भी वसूले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement