बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक बार फिर सस्ती उड़ान सेवा योजना का ऐलान किया है. जुलाई और सितंबर के बीच यात्रा के लिए कंपनी ने सीमित अवधि की कम किराए वाली और एक योजना बुधवार को पेश की.
यह स्कीम कुछ टियर-2 शहरों और पूर्वी शहरों जैसे अगरतला, बगडोगरा, गुवाहाटी व कोलकाता के लिए है जिसमें न्यूनतम 1,999 रुपये और 1,899 रुपये के शुरुआती किराए में सेवाओं की पेशकश की जा रही है.
एक जुलाई और 30 सितंबर के बीच यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग आज से 2 मई तक की जा सकती है. स्पाइसजेट जनवरी से अब तक कई दौर में कम किराए की पेशकश कर चुकी है जिससे इंडिगो, एयर इंडिया, जेट एयरवेज सरीखी कंपनियों को किराया घटाने को बाध्य होना पड़ा है.
स्पाइसजेट के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए yatra.com के शरत ढल ने कहा, ‘इससे निश्चित तौर पर बुकिंग में उल्लेखनीय तेजी आएगी जिससे इन रूटों पर उनकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी.’