चिल्ड्रेन्स डे (Chindren's Day) के मौके पर आप भी अपने बच्चे को कोई खास तोहफा देने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर उसके नाम पर निवेश (Investment) करना सबसे सही रहेगा. बच्चों के लिए किया गया ये निवेश उनका भविष्य सुरक्षित करने के साथ ही आने वाले समय में उनके आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मददगार होगा. बच्चों के लिए सरकार की ओर से भी तमाम योजनाएं (Govt Schemes) संचालित की जा रही हैं, जो पैसों की सुरक्षा के साथ ही जोरदार रिटर्न भी देती हैं. इसके अलावा भी कई ऑप्शन मौजूद हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
Sukanya Samriddhi Yojna यानी SSY केंद्र सरकार द्वारा संचालित शानदार और बेहद पॉपुलर स्कीम है. ये खासतौर पर बेटियों के लिए चलाई जा रही है, जो बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम करने में सक्षम है. 2015 में शुरू की गई इस योजना में महज 250 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसपर सरकार की ओर से 8.2 फीसदी का जोरदार ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप हर साल SSY में 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो फिर जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल होगी, तो उसके अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज्यादी की रकम इकठ्ठा हो चुकी होगी. ध्यान रहे इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
PPF अकाउंट
बच्चों के नाम पर निवेश की शुरुआत करने के लिए आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या PPF Account में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में माता या पिता या फिर दोनों अभिभावक मिलकर अपने बच्चों के नाम निवेश कर सकते हैं. इस योजना में भी सुरक्षित निवेश की गारंटी सरकार खुद देती है, साथ ही रिटर्न भी शानदार मिलता है. ये अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है और निवेशक चाहे तो इसे आगे बढ़ा सकता है. आप महज 500 रुपये सालाना से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं और एक साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाली ब्याज दर देखें, तो 7.1 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है. PPF में निवेश पर रिटर्न चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से मिलता है, जो आपके फंड को और बढ़ा देता है. 100 रुपये रोजाना की बचत से आप हर महीने 3000 रुपये और एक साल में 36,000 रुपये जमा कर सकते हैं. इसके बाद 15 साल की मैच्योरिटी पर आपको कुल 9,76,370 रुपये मिलेंगे. इसमें इन्वेस्टमेंट 5.40 लाख रुपये और ब्याज 4,36,370 रुपये होगा.
एनपीएस वात्सल्य स्कीम
बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से NPS Vatsalya Scheme की शुरुआत की गई है, जो कि पेंशन स्कीम है. इसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ऑपरेट करती है. इसमें आप अपने बच्चों के नाम पर 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. बच्चे की उम्र 18 साल के होने के बाद यह NPS में बाय डिफॉल्ट चेंज हो जाएगी. जमा अमाउंट पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, जिससे बच्चों के फ्यूचर में और बड़ा अमाउंट जमा हो सकता है. NPS Vatslya अकाउंट प्रमुख बैंकों, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि में मौजूद पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (POP) और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ई-NPS के माध्यम से खोले जा सकते हैं.
म्यूचुअल फंड में SIP
सरकारी योजनाओं के अलावा आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) भी करा सकते हैं. लॉन्ग टर्म में एसआईपी के जरिए मोटा रिटर्न हासिल हो सकता है और ये करोड़पति भी बना सकता है. आमतौर पर इसमें Long Term में 12-16 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. एक कैलकुलेशन के जरिए समझें, तो अगर आप बच्चे के नाम पर हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी करते हैं और इसे 20 साल तक चलाते हैं, तो फिर कंपाउंडिंग के साथ बच्चे के लिए फंड 99,91,479 रुपये हो जाएगा.