SBI के इन टिप्स को गांठ बांध लें, कभी नहीं होंगे ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार
बैंक ने कहा कि ग्राहक किसी के साथ भी ऑनलाइन संवेदनशील जानकारी साझा न करें और किसी अज्ञात स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करें. बैंक ने फर्जीवाड़ा करने वालों से ग्राहकों को खास सावधान रहने को कहा है.
Advertisement
X
SBI ने ग्राहकों को दी चेतावनी (फाइल फोटो: Getty Image)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को इन दिनों लगातार हो रही ऑनलाइन और केवाईसी फ्रॉड के बारे में ग्राहकों को चेताया है. बैंक ने ऐसे फ्रॉड से सचेत रहने के लिए कई टिप्स भी सुझाए हैं.
Advertisement
बैंक ने कहा कि ग्राहक किसी के साथ भी ऑनलाइन संवेदनशील जानकारी साझा न करें और किसी अज्ञात स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करें. बैंक ने फर्जीवाड़ा करने वालों से ग्राहकों को खास सावधान रहने को कहा है.
बैंक ने tweet कर ग्राहकों को फर्जीवाड़े से बचने के लिए ये प्रमुख Tips दिए हैं:
किसी के साथ भी अपने बारे में महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्मतिथि, डेबिट कार्ड संख्या, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी/पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी, ओटीपी आदि साझा न करें.
ऐसे फर्जी कॉल करने वालों से सावधान रहें जो खुद को एसबीआई, आरबीआई, पुलिस सरकारी दफ्तर या केवाईसी अथॉरिटी से जुड़ा बताते हैं.
किसी अज्ञात स्रोत से आने वाले मेल में अटैचमेंट पर बिल्कुल क्लिक न करें.
किसी अज्ञात स्रोत से आने वाले फोन या ई-मेल के आधार पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें
ई-मेल, एसएमएस या अन्य सोशल मीडिया से मिल रहे किसी संदिग्ध तरह के ऑफर पर ध्यान बिल्कुल न दें, चाहे वह कितना ही आकर्षक क्यों न हो.
tweet
इसी तरह बैंक ने नो योर कस्टमर यानी KYC फर्जीवाड़े को लेकर भी ग्राहकों को सचेत किया है. बैंक ने कहा कि यह एक वास्तविक खतरा है और पूरे देश में फैला हुआ है. बैंक ने कहा है कि ग्राहक अपने खाते को यदि ऐसे फर्जीवाड़े से बचाए रखना चाहते हैं तो उन्हें निम्न बातें ध्यान में रखनी होगी:
Advertisement
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले कई दफा सोचें
बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट के लिए कोई लिंक नहीं भेजता
अपने मोबाइल के बारे में या गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें