देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है और दिवाली (Diwali) आने में दो दिन बाकी हैं. इस दौरान ज्यादातर चीजों पर छूट चल रही है. इस बीच एक ऐसे सामान की कीमत में बड़ी गिरावट आई है, जो आपके सपनों का आशियाना बनाने में बेहद काम आता है. हम बात कर रहे हैं सरिया-स्टील (Steel-Bar) की, दिवाली से ऐन पहले इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. यानी अब आपके लिए मकान तैयार करने में होने वाला खर्च कम हो जाएगा.
स्टील की कीमत 40% कम हुई
पीटीआई पर स्टीलमिंट के हवाले से कहा गया है कि Steel की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते छह महीनों की बात करें को इसके दाम में 40 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है और यह 57,000 रुपये प्रति टन रह गया है.
गौरतलब है कि इसकी कीमतों को सबसे बड़ा असर रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में दिखाई देता है. महंगा होने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर आपकी जेब का बोझ कम हो जाता है.
अप्रैल महीने में हाई पर थे दाम
रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें (Steel Price) अप्रैल 2022 की शुरुआत में 78,800 रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंच गई थीं. इस पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को जोड़कर देखें तो यह करीब 93,000 रुपये प्रति टन पर थी.
फिलहाल इसके दाम घटकर 57,000 रुपये प्रति टन के स्तर पर आ गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो स्टील की कीमतें अप्रैल महीने के अंत में गिरना शुरू हो गई थीं. महज दो महीने में ही इसका दाम कम होकर जून के अंत तक 60,200 रुपये प्रति टन रह गया था.
प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)
शहर (राज्य) | 04 जुलाई | 19 अक्टूबर |
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) | 52,400 रुपये/टन | 50,000 रुपये/टन |
राउरकेला (ओडिशा) | 53,400 रुपये/टन | 51,100 रुपये/टन |
नागपुर (महाराष्ट्र) | 54,200 रुपये/टन | 51,900 रुपये/टन |
हैदराबाद (तेलंगाना) | 56,500 रुपये/टन | 52,000 रुपये/टन |
जयपुर (राजस्थान) | 55,700 रुपये/टन | 53,100 रुपये/टन |
भावनगर (गुजरात) | 56,700 रुपये/टन | 54,500 रुपये/टन |
गाजियाबाद (यूपी) | 56,700 रुपये/टन | 52,200 रुपये/टन |
इंदौर (मध्य प्रदेश) | 55,300 रुपये/टन | 54,200 रुपये/टन |
गोवा | 57,000 रुपये/टन | 53,500 रुपये/टन |
चेन्नई (तमिलनाडु) | 58,000 रुपये/टन | 54,500 रुपये/टन |
दिल्ली | 56,900 रुपये/टन | 53,300 रुपये/टन |
मुंबई (महाराष्ट्र) | 55,200 रुपये/टन | 55,100 रुपये/टन |
कानपुर (उत्तर प्रदेश) | 59,000 रुपये/टन | 55,200 रुपये/टन |
जालना (महाराष्ट्र) | 55,100 रुपये/टन | 54,000 रुपये/टन |