अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, इस हफ्ते शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर पूरे चार दिन बंद रहेगा. हफ्ते की पहली छुट्टी आज यानी 4 अप्रैल 2023 को है और इसके बाद 7 अप्रैल को फिर मार्केट में कारोबार पर ब्रेक रहेगा. वहीं इसके बाद शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, आज महावीर जयंती के मौके पर नए वित्त वर्ष का पहला Stock Market Holiday है, जबकि 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर मार्केट बंद रहेगा.
2023 में बाजार में कुल 15 छुट्टियां
शेयर बाजार में साल 2023 के लिए छुट्टियों की लिस्ट बीएसई की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दी गई थी. इसके मुताबिक, इस साल कुल मिलाकर 15 दिन विभिन्न आयोजनों और त्योहारों के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा. इसमें से गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), होली (7 मार्च) और राम नवमी (30 मार्च) की छुट्टियां निकल चुकी हैं. वहीं 12 छुट्टियां अभी बची हुई हैं, जिनमें से दो इसी हफ्ते पड़ रही हैं. इसके तहत महावीर जयंती के चलते मंगलवार को मार्केट बंद रहेगा और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर मार्केट में कारोबार नहीं होगा.
अगले हप्ते भी शेयर बाजार में एक छुट्टी
अप्रैल 2023 में शेयर बाजार में छुट्टियों की लिस्ट इसी हफ्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि अगले हफ्ते भी बाजार में एक दिन का आधाकारिक हॉलिडे रहेगा. दरअसल, 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है और इस मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा. कुल मिलाकर अप्रैल में तीन छुट्टियों और साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर कुल 13 दिन शेयर बाजार बंद है. Share Market Holiday के बारे और अधिक जानकारी आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com पर विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं.
2023 के बाकी Share Market Holiday
वजह | दिन-तारीख |
महावीर जयंती | 04 अप्रैल (मंगलवार) |
गुड फ्राइडे | 07 अप्रैल (शुक्रवार) |
डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती | 14 अप्रैल (शुक्रवार) |
महाराष्ट्र डे | 01 मई (सोमवार) |
बकरीद | 28 जून (बुधवार) |
स्वतंत्रता दिवस | 15 अगस्त (मंगलवार) |
गणेश चतुर्थी | 19 सितंबर (मंगलवार) |
महात्मा गांधी जयंती | 02 अक्टूबर (सोमवार) |
दशहरा | 24 अक्टूबर (मंगलवार) |
दिवाली बलि प्रतिपदा | 14 नवंबर (मंगलवार) |
गुरुनानक जयंती | 27 नवंबर (सोमवार) |
क्रिसमस | 25 दिसंबर (सोमवार) |
Muhurat Trading इस साल कब?
इस साल 2023 में दिवाली-लक्ष्मी पूजन के मौके पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) 12 नवंबर को होगी. स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा 2023 में होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग का समय निवेशकों और ट्रेडरों को बाद में सूचित किया जाएगा. 2022 में मुहुर्त ट्रेडिंग 24 अक्टूबर को हुई थी. इसके बाद 14 नवंबर को Diwali Balipratipada पर बाजार क्लोज रहेगा. गौरतलब है कि Stock Market में परंपरागत तरीके से हर साल दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा चली आ रही है.