scorecardresearch
 

Stock Market: शेयर बाजार में 5 दिन से धमाल, झटके में 32 लाख करोड़ की कमाई... जानिए तेजी के कारण

एक्सपर्ट्स की मानें तो शेयर बाजार को लेकर निवेशकों का मूड धीरे-धीरे बदलने लगा है. यही नहीं, चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव का फायदा भारत को मिल सकता है.

Advertisement
X
Stock Market Rally
Stock Market Rally

शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले 5 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है. इन 5 दिनों की निवेशकों की तगड़ी कमाई हुई है. BSE के मार्केट कैप में कुल 32 लाख करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जिससे बाजार का सेंटीमेंट सुधरा है. 

दरअसल, सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 फीसदी उछलकर 79,408.50 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 24100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. सोमवार की तेजी में सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. 

शेयर बाजार में तेजी के बीच टेक महिंद्रा के शेयर में 5.21 फीसदी, ट्रेंड के शेयर में 4.48 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 3.79 फीसदी, सुजलॉन के शेयर में 9.50 फीसदी, टाटा एलेक्सी के शेयर में 9 फीसदी, Justdial के शेयर में 11.75 फीसदी और J&K बैंक के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी रही. 

BSE का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

एक्सपर्ट्स की मानें तो शेयर बाजार को लेकर निवेशकों का मूड धीरे-धीरे बदलने लगा है. जिसका ताजा प्रमाण अच्छे नतीजे नहीं होने के बावजूद टाटा एलेक्सी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. यही नहीं, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बुल्स हावी रहे. शेयर बाजार में तूफानी तेजी के चलते बीएसई का मार्केट कैप एक बार फिर 5 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है.

Advertisement

बाजार में तेजी के कारण: 
बता दें, ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ को लेकर चीन को छोड़कर सभी देशों को 90 दिन की मोहलत दी है. जिसे बाजार ने पॉजीटिव लिया है. इसके अलावा कच्चे तेल के भाव में गिरावट से भारत को फायदा मिलने वाला है. 

इसके अलावा चौथी तिमाही के नतीजे भी लगातार आ रहे हैं, कई कंपनियां तीसरी तिमाही के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही हैं. साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है, जिससे सेंटीमेंट सुधरा है. 

- डॉलर में नरमी भी बाजार में तेजी का एक कारण है. 

- एक्सपर्ट्स की मानें तो चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव का फायदा भारत को मिल सकता है. क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तगड़ा वार-पलटवार चल रहा है. 

- इन सबके बीच म्यूचुअल फंड्स पर रिटेल निवेशकों का भरोसा बना रहना, जो कि बाजार को एक मजबूत सपोर्ट दे रहा है.
 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement