पैन कार्ड के मिसयूज को लेकर एक अजब मामला सामने आया है. दिल्ली और मुंबई में ग्वालियर के एक छात्र के पैन कार्ड (PAN Card) से कंपनी रजिस्टर की गई है, जो 2021 से संचालित है. लेकिन इसकी जानकारी छात्र या उसके परिवार को नहीं हुई. इसकी जानकारी तब हुई, जब आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छात्र के पास 46 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा.
छात्र का कहना है कि उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. 25 वर्षीय प्रमोद कुमार दंडोतिया ने बताया कि वह ग्वालियर में एक कॉलेज का छात्र है. उसने कहा कि आयकर और GST के नोटिस के बाद मुझे पता चला कि मेरे PAN कार्ड के माध्यम से एक कंपनी रजिस्टर्ड हुई है, जो मुंबई और दिल्ली में चल रही है. मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ.
पुलिस ने क्या दी जानकारी?
छात्र ने शिकायत की है कि उसके पैन कार्ड का मिसयूज किया गया है और लेनदेन किया गया है. ASP शियाज केएम ने एएनआई को बताया कि युवक की शिकायत मिली है, उसके अकाउंट से 46 करोड़ की लेनदेन की गई है. इस संबंध में दस्तावेज की जांच की जा रही है और पैन कार्ड इसका दुरुपयोग किया गया है, इसके माध्यम से एक कंपनी पंजीकृत की गई है और इतनी बड़ी राशि का लेनदेन किया गया है.
अपने PAN की ऐसे करें जांच
पैन कार्ड फ्राड से कैसे बचें?
पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करते समय उन्हें जमा करने के कारण के साथ वेरीफाई करवा लें. इसके बाद संदिग्ध वेबसाइटों पर अपना पूरा नाम और जन्मतिथि दर्ज न करें. अब अपने क्रेडिट स्कोर को नियमित तौर से ट्रैक करें. अपने पैन कार्ड से जुड़े ट्रांजेक्शन के लिए फॉर्म 26AS की जांच करें.