scorecardresearch
 

टिन के डिब्बे में रखे 10000 रुपये से शुरू हुई थी इंफोसिस... क्लास पैसे से नहीं काम से बनता है, सुधा मूर्ति ने सुनाया किस्सा

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पति हैं. उन्होंने कहा कि क्लास इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि आपके पास कितने पैसे हैं. क्लास का मतलब है कि आप अपने काम को कितनी श्रद्धा के साथ करते हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा के शो में सुधा मूर्ति ने बताया अपना मोटिवेशन
कपिल शर्मा के शो में सुधा मूर्ति ने बताया अपना मोटिवेशन

भारत की टॉप आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दिग्गज कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने के साथ ही वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की सास भी हैं. लेकिन इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद उनका कई बार मजाक उड़ाया गया, इसका खुलासा खुद सुधा मूर्ति ने किया.

Advertisement

दरअसल, पद्म भूषण से सम्मानित सुधा मूर्ति बीते दिनों चर्चित टीवी कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं. इसमें उन्होंने कई ऐसे बाकयों का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने इंफोसिस के शुरू होने का किस्सा भी बताया कि कैसे एक टिन के डिब्बे में जमा किए गए पैसों से दिग्गज आईटी कंपनी Infosys स्टार्ट हुई. 

पति को उधार दिए थे 10000 रुपये   
सुधा मूर्ति के साथ The Kapil Sharma Show में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी शामिल हुई थीं. इस शो के दौरान बातचीत में ब्रिटिश पीएम Rishi Sunak की सास ने कहा कि लाइफ में हंसी-मजाक बेहद जरूरी है, नहीं तो ये बेकार हो जाती है. उन्होंने 1981 में इंफोसिस की शुरुआत के दौरान पति एन आर नायारणमूर्ति को दिए गए 10,000 रुपये के उधार के बारे में भी शो में बताया. सुधा मूर्ति ने कहा कि हम लोग उस समय किराए के मकान में रहते थे और पैसों की तंगी थी.

Advertisement

इस दौरान नारायणमूर्ति ने उन्हें बताया कि मैं अपने साथियों के साथ एक सॉप्टवेयर कंपनी शुरू करने जा रहा हूं. इसके बाद मैंने उन्हें पुराने टीन के डिब्बे में बचाकर रखे गए 10,250 रुपये में से दस हजार रुपये उन्हें दे दिए और 250 रुपये इमरजेंसी के लिए रखे. इस बीच उन्होंने अपने मोटिवेशन के बारे में बताते हुए कहा कि जब भी मैं गरीब और असहाय लोगों को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि उनके लिए कुछ करना चाहिए और मैं उनकी मदद करके खुश होती हूं. बता दें ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पति हैं. 

यूके में सुधा मूर्ति का पता सुन चौंके अधिकारी
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में सुधा मूर्ति ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन बातों का जिक्र किया, जब उनके पहनावे और सादा लाइफस्टाइल देख उनका मजाक उड़ाया गया था. Sudha Murthy ने एयरपोर्ट का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बाj यूके जाने के दौरान एयरपोर्ट पर जब अधिकारियों ने मुझसे पूछा कि आप कहां जा रही हैं, तो मैंने उन्हें बताया कि 10th Downing Street, तो अधिकारी ये सुनकर चौंक गए. सुधा मूर्ति ने बताया कि ये पता बताने पर अधिकारियों ने उनसे कहा कि क्या आप मजाक कर रही हैं.

Advertisement

इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं मैं सच बोल रही हूं...' सुधा मूर्ति ने कहा कि एयरपोर्ट अधिकारियों को लग रहा था कि मैं 72 साल की बुजुर्ग महिला हूं और इतनी सिंपल दिखती हूं, तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सास कैसे हो सकती हैं. उनकी ये बात सुन शो में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. 

फ्लाइट में सलवार-सूट पहनने पर उड़ा था मजाक
Sudha Murthy ने एक और ऐसा ही बाकया बताते हुए कहा कि मैं हीथ्रो एयरपोर्ट पर सलवार कमीज पहनकर खड़ी थी. मेरे पास बिजनेस क्लास का टिकट था. लेकिन जब मैं बिजनेस क्लास वाली लाइन में लगी थी, तभी वहां मौजूद दो महिला यात्रियों ने मेरे पहनावे को देखते हुए कहा, 'बहनजी ये आपकी लाइन नहीं है, आप इकोनॉमी क्लास वाली लाइन में जाइए.' उन महिलाओं की बात पर सुधा मूर्ति ने कहा कि कोई बात नहीं मैं यहीं खड़ी रहती हूं, तो उन महिलाओं ने बिजनेस क्लास के टिकट की प्राइज और अन्य बातों के बारे में ज्ञान देना शुरू कर दिया. उन महिला यात्रियों ने सुधा मूर्ति के सलवार कमीज पहनने के कारण उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें कैटल क्लास तक कह दिया. 

सुधा मूर्ति ने बताया क्या होता है क्लास? 
महिलाओं द्वारा कैटल क्लास कहे जाने पर भी सुधा मूर्ति एकदम शांत और मुस्कुराती रहीं. फिर उन महिलाओं के सामने ही एयरहोस्टेस ने सुधा मूर्ति को बिजनेस क्लास में सीट तक पहुंचाया, तो वे महिलाएं ये देखकर चौंक गईं. सुधा मूर्ति ने आगे बताया कि बिजनेस क्लास में पहुंचकर मैंने उन दोनों महिलाओं से पूछा कि यह कैटल क्लास क्या है? तो वे चुप थीं. कपिल शर्मा शो में इस बाकये का जिक्र करते हुए सुधा मूर्ति ने बड़ी ही प्रेरणादायक बात कही. उन्होंने कहा कि क्लास इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि आपके पास कितने पैसे हैं.

Advertisement

Sudha Murthy ने कहा कि क्लास का मतलब है कि आप अपने काम को कितनी श्रद्धा के साथ करते हैं. महान गणितज्ञ मंजुल भार्गव ने इंडिया को इतना सम्मान दिलवाया, ये क्लास के लोग हैं. इसके साथ ही सुधा मूर्ति ने कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि हंसी मजाक में आप क्लास हैं. पैसों से नहीं इंसान अपने काम से क्लास बनाता है.

 

Advertisement
Advertisement