केंद्र सरकार ने कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है. सरकार ने सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है. हालांकि, सुकन्या समृद्धि योजना (SMY) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के निवेशकों को झटका लगा है. क्योंकि सरकार ने एक बार फिर से इन स्कीमों की ब्याज दर में किसी भी तरह बदलाव नहीं किया है. PPF में दिसंबर तिमाही की तरह मार्च की तिमाही में भी 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा.
SMY के ब्याज दर में भी कोई बदलाव नहीं
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वाले को जनवरी से मार्च की तिमाही में 7.6 फीसदी की ब्याज दर (SMY Interest Rate) ब्याज मिलेगा. सरकार ने इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. केंद्र सरकार बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चला रही है.
बेटियों के लिए स्कीम
माता-पिता इस स्कीम में निवेश कर अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट का प्रावधान है.
क्या है पब्लिक प्रोविडेंट फंड?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) देश की पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Scheme) में से एक है. आम बोल-चाल में इसे हम PPF कहते है. इस सरकारी स्कीम आप सालाना कम से कम 500 रुपये कर निवेश कर सकते हैं, और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की सीमा है.
पीपीएफ में निवेश की अवधि
PPF खाता आप पोस्ट ऑफिस समेत देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं. PPF खाता आप पोस्ट ऑफिस समेत देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं. सरकारी नियम के मुताबिक पीपीएफ स्कीम में 15 साल तक के लिए निवेश करना होता है. अगर आप मैच्योरिटी के बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो फिर ऐसी स्थिति में PPF अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं.
दिसंबर तिमाही में भी नहीं बढ़ी थीं ब्याज दरें
इससे पहले दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी 0.30 बेसिस प्वाइंट की गई थी. केंद्र सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की समीक्षा करती है. अंतिम रूप से वित्त मंत्रालय ये फैसला लेता है.
टर्म डिपॉजिट पर बढ़ा ब्याज
केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की एक से पांच वर्ष की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. सके अलावा सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के लिए भी इंटरेस्ट रेट में इजाफा हुआ है.