बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उद्देश्य से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) इस समय चर्चा में है और इसका कारण है इसके एक नियम में बदलाव (Rule Change), जो कि 1 अक्टूबर 2024 से लागू होने वाला है. मोदी सरकार की इस योजना को बेटी को लखपति बनाने वाली स्कीम भी माना जाता है. आइए पूरी कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं कि कैसे अगर आप हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं, बेटी के लिए आप कितना फंड जुटा लेंगे...
मिल रहा है 8.2% का जोरदार ब्याज
SSY Account, जिन्हें सुकन्या समृद्धि योजना खाते के रूप में भी जाना जाता है, इस तिमाही के लिए यानी 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक 8.2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज ऑफर करती है. ये सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में सबसे लोकप्रिय लिस्ट में टॉप पर है और इसके बेनिफिट्स भी बेशुमार हैं. यह योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य माता-पिता या अभिभावकों को अपनी बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चों को पूरा करने के लिए सक्षम बनाती है.
'ट्रिपल-ई' टैक्स बेनेफिट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने साल 2015 में इस स्कीम की शुरुआत की थी. SSY Scheme में मिलने वाली ब्याज दरों को हर तिमाही में संशोधित किया जाता है. इसमें अधिकतम निवेश की लिमिट 1.5 लाख रुपये है. अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए निवेश पर 'ट्रिपल ई' टैक्स लाभ मिलता है. इसमें निवेश धारा 80C के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं, जो अधिकतम 1.5 लाख रुपये है. इसके अलावा इस खाते पर मिलने वाला ब्याज पर कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है, जो कि IT Act की धारा 10 के तहत टैक्स फ्री (Tax Free) है. इसके अलावा मैच्योरिटी/विदड्रॉल पर होने वाली इनकम पर भी कोई टैक्स नहीं है.
10000 जमाकर बनेगा इतना फंड
अगर हम बात करें हर महीने हर महीने 10000 रुपये के इन्वेस्टमेंट से इकठ्ठा होने वाले फंड की. तो इसका कैलकुलेशन बेहद आसान है. इस स्कीम में A=P(1+r/n)^nt फॉर्मूला काम करता है. इसमें A चक्रवृद्धि ब्याज या कंपाउंडिंग इंटरेस्ट है, P मूल राशि या प्रिंसिपल अमाउंट है, r ब्याज दर है और n एक वर्ष में ब्याज के कंपाउंड होने की संख्या है, जबकि t निवेश के वर्षों की संख्या है. SSY Calculator के जरिए गणना करें तो हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करके आप सालाना 1.2 लाख रुपये इन्वेस्ट करेंगे.
अगर आपकी 5 साल की बेटी है और आप सालाना 1.2 लाख रुपये का निवेश करते हैं, जो 8.2% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 21 साल बाद अनुमानित 55.61 लाख रुपये हो जाएगा. इसमें इन्वेस्ट की गई रकम 17.93 लाख रुपये होगी, जबकि 21 साल बाद ब्याज 37.68 लाख रुपये होगा. वहीं अगर यदि आप सालाना 1,50,000 रुपये निवेश कर सकते हैं, तो मैच्योरिटी पर 69.8 लाख रुपये बेटी को मिलेंगे, जिसमें 22.5 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट और ब्याज 47.3 लाख रुपये होगा. यानी 21 साल की होने पर बेटी लखपति होगी और आपको बोलेगी, 'थैंक्यू पापा'.
अभी-अभी हुआ है ये बड़ा बदलाव
बेटियों के भविष्य को आर्थिक सुरक्षा देने के लिहाज से पॉपुलर सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) में हाल ही में एक बड़ा बदलाव किया गया है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. इस स्कीम में अब बेटी का अकाउंट पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं. ऐसा न होने पर ये खाता क्लोज किया जा सकता है. SSY Scheme Rule Change को विस्तार से समझें तो ये खासतौर पर ऐसे सुकन्या अकाउंट पर लागू होगा, जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (NSS) के तहत खोले गए हैं.
नए नियम के मुताबिक, अगर किसी बेटी का SSY Account ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या Legal Guardian को ट्रांसफर करना होगा. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को क्लोज किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्कीम में हुआ ये चेंज 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएगा.