बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्च का इंतजाम करने में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) काफी मददगार है. इस योजना में छोटी-छोटी बचत (Small Saving Scheme) कर बाद के लिए एकमुश्त ठीक-ठाक पैसे का बंदोबश्त किया जा सकता है. इस योजना में खाता खोल बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है.
इन राज्यों के लोग उठा रहे अधिक फायदा
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस बारे में पिछले सप्ताह संसद को जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सबसे अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाए गए हैं. टॉप5 राज्यों में तमिलनाडु (Tamilnadu), महाराष्ट्र (Maharashtra) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भी शामिल हैं. वहीं लक्षद्वीप (Lakshdweep), अंडमान निकोबार (Andman & Nikobar), लद्दाख (Laddakh), मिजोरम (Mizoram) और सिक्किम (Sikkim) इस योजना का लाभ उठाने में पीछे हैं.
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में सरकारी बैंक आगे
मंत्री ने बताया कि एक अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2021 के बीच देश भर में 1,42,73,910 सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) खोले गए हैं. इनमें सरकारी बैंकों ने 96.24 फीसदी और प्राइवेट बैंकों ने 3.76 फीसदी खाते खोले हैं. इसमें पोस्ट ऑफिस का डेटा शामिल नहीं है. मंत्री ने कहा कि अलग राज्यों में सुकन्या समृद्धि खातों (SSA) की संख्या अलग होने के कारणों में आबादी और सेविंग की क्षमता जैसे कई फैक्टर शामिल हो सकते हैं.
डेढ़ साल में इतना कम हो गया ब्याज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao-Beti Padhao)' अभियान के तहत दिसंबर 2014 में इस योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम में सरकार अन्य योजनाओं की तुलना में अधिक ब्याज देती है. हालांकि एक अप्रैल 2020 से 30 दिसंबर 2021 के दौरान इस योजना पर मिलने वाले ब्याज में बहुत कमी आई है. पहले 9.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था, जो अब कम होकर 7.6 फीसदी रह गया है.
ऐसे लोग उठा सकते हैं लाभ
इसके तहत किसी भी बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खुलवाया जा सकता है. आप न्यूनतम 250 रुपये के निवेश से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. एक साल में आप इसमें 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. यह विकल्प हर उस अभिभावक के लिए है, जिनके घर में 10 साल से कम उम्र की बिटिया है. ऐसी बच्चियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतरीन सरकारी स्कीम है. आप हर महीने इस स्कीम में छोटी-छोटी राशि जोड़कर उसका भविष्य संवार सकते हैं.