scorecardresearch
 

खुशखबरी...पूरा होगा घर का सपना! Supertech अगले साल तक करेगी इतने फ्लैट्स की डिलीवरी

रियल एस्टेट कंपनी Supertech से घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. Supertech Group का कहना है कि वह दिसंबर 2022 तक बड़ी संख्या में लोगों को घर की डिलिवरी कर देगी.

Advertisement
X
Supertech जल्द करेगी फ्लैट्स की डिलिवरी (Representative Photo)
Supertech जल्द करेगी फ्लैट्स की डिलिवरी (Representative Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RERA के साथ बैठक के बाद कंपनी ने की घोषणा
  • 2021 के अंत तक होंगे 8,000 से ज्यादा मकान डिलिवर
  • कोविड की वजह से हुई मकान की डिलीवरी में देरी

रियल एस्टेट कंपनी Supertech के प्रोजेक्ट्स में घर खरीदने वालों को लंबे समय से घर मिलने का इंतजार है. अब उनके इस सपने को पूरा होने में थोड़ा वक्त और लगेगा. रियल एस्टेट कंपनी Supertech का कहना है कि वह दिसंबर 2022 तक 15,810 फ्लैटों की डिलीवरी करेगी. 

Advertisement

RERA ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश की रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (RERA) ने दो दिन पहले एक बैठक में बिल्डरों को राहत देने का फैसला किया. RERA ने बिल्डरों को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दो साल का वक्त और दे दिया है. ये राहत मिलने के बाद Supertech ने साल 2022 के अंत तक 15,810 फ्लैट की डिलीवरी करने का फैसला किया है.

इन प्रोजेक्ट्स के फ्लैट होंगे डिलिवर
Supertech के चेयरमैन आर.के. अरोड़ा ने बताया कि जिन प्रोजेक्ट्स के फ्लैट डिलिवर किए जाने हैं, उनमें द रुमानो, मेरठ स्पोर्ट्स सिटी, ग्रीन विलेज मेरठ, क्राउन टावर्स नोएडा, ओआरबी नोएडा, नॉर्थ आई नोएडा और सुपरनोवा नोएडा शामिल हैं. 

इसके अलावा वह इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा, इको विलेज 2 ग्रेटर नोएडा, इको विलेज 2 फेज 2 ग्रेटर नोएडा, इको विलेज 3 ग्रेटर नोएडा, अपकॉउंटी यमुना एक्सप्रेसवे और गोल्फ काउंटी यमुना एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट के फ्लैट्स की भी डिलिवरी करेगी.  Supertech की UPRERA के साथ 28 जुलाई को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया.

Advertisement

इस साल मिलेंगे 8,463 घर
Supertech का कहना है कि वह इसी साल दिसंबर 2021 तक 8,463 मकानों की डिलिवरी कर देगी. बाकी 7,347 मकानों की डिलिवरी दिसंबर 2022 तक की जाएगी. इसके बाद बाकी बचे 231 मकानों की डिलिवरी की जाएगी.

कोविड की वजह से हुई देरी
Supertech के आर के अरोड़ा ने कहा कि फ्लैट देने में देरी की बड़ी वजह COVID-19 की लगातार दो वेब का आना है. इसने सभी रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स को प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement