scorecardresearch
 

टाटा ग्रुप के नाम बड़ी उपलब्धि... दुनिया की Top-50 इनोवेटिव कंपनियों में शामिल अकेली भारतीय फर्म

Top-50 मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आईफोन निर्माता अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) को रखा गया है. वहीं दूसरे पायदान पर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) को जगह दी गई है.

Advertisement
X
टाटा ग्रुप ने हासिल किया नया मुकाम
टाटा ग्रुप ने हासिल किया नया मुकाम

टाटा ग्रुप (Tata Group) के नाम एक बड़ी उपबल्धि जुड़ी है, इसे दुनिया की टॉप-50 सबसे मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में ये एकमात्र भारतीय कंपनी है. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की Most Innovative Companies 2023 लिस्ट बुधवार को जारी की गई. इसमें टाटा ग्रुप को 20वें पायदान पर रखा गया है. 

Advertisement

इन मानकों के आधार पर दी जाती है रैंकिंग
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा हर साल ये लिस्ट जारी की जाती है. इसमें दुनिया भर की कंपनियों को उनके परफॉर्मेंस, उनकी क्षमता और इनोवेशन समेत अन्य कई मानकों पर परखा जाता है और इस आधार पर लिस्ट में स्थान दिया जाता है. इन सभी पैरामीटर्स पर खरा प्रदर्शन करने के बाद देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक Tata Group ने ये मुकाम हासिल किया है.  

टॉप-3 रैंकिंग में ये बड़े नाम
Top-50 मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आईफोन निर्माता अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) को रखा गया है. वहीं दूसरे पायदान पर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) को जगह दी गई है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली अमेजन (Amazon) है, बता दें पहले इससे पिछले साल जारी की गई लिस्ट में टेस्ला तीसरे नंबर थी, जिसकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है. 

Advertisement

इन कंपनियों को भी मिली जगह
इस लिस्ट में शामिल अन्य बड़ी कंपनियों की बात करें तो गूगल (Google) की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) चौथे नंबर पर, जबकि अरबपति बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पांचवें नंबर पर है. अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना (Moderna) छठे, दक्षिण कोरियाई सैमसंग (Samsung) सातवें, चाइनीज कंपनी चीन की हुआवे (Huawei) आठवें पायदान पर है. बीवाईडी कंपनी (BYD Company) को नौंवा और सिमंस (Siemens) दसवें नंबर पर रखा गया है. 

मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों की लिस्ट 2023 में शामिल अन्य कंपनियों के बारे में बात करें तो इसमें फार्मा कंपनी फाइजर, स्पेसएक्स, फेसबुक (मेटा), नेस्ले, वॉलमार्ट, अलीबाबा, समेत अन्य फर्मों को जगह दी गई है. 

आजादी से पहले हुई थी टाटा की शुरुआत
आजादी से पहले शुरू हुई कंपनियों की बात करें तो टाटा ग्रुप (Tata Group) का नाम सबसे ऊपर आता है. देश को नमक से लेकर लग्जरी कार तक बनाकर देने वाले समूह के कारोबार की शुरुआत 1868 में हुई थी. आज आईटी सेक्टर (IT Sector) की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (TCS), मेटल सेक्टर में टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ इंडियन होटल कंपनी (Indian Hotel Company) इस समूह का हिस्सा है.

एअर इंडिया (Air India) के जरिए जहां टाटा समूह एविएशन सेक्टर में बड़ा नाम है, तो वाहनों के मामले में जैगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) ब्रांड भी टाटा के हाथ आ चुके हैं. जमशेदजी टाटा द्वारा 1903 में इंडियन होटल्स कंपनी की स्थापना की गई थी. मुंबई में ताजमहल पैलेस (Taj Hotel Mumbai) आज देश की पहचान बन चुका है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement