scorecardresearch
 

Tata Tech IPO को लेकर बड़ा अपडेट, अगर आपके पास टाटा मोटर्स के शेयर हैं, तो फिर मौज!

Tata Technologies IPO Updates: टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए 10 फीसदी तक इक्विटी शेयर रिजर्व हो सकते हैं. ऐसे में जिनके पास टाटा मोटर्स के शेयर से उन्हें आसानी से आईपीओ में शेयर मिल सकते हैं.

Advertisement
X
टाटा टेक के आईपीओ को लेकर बड़ा अपडेट
टाटा टेक के आईपीओ को लेकर बड़ा अपडेट

करीब दो दशक के बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ ओपन जा रहा है. निवेशकों को इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) आईपीओ को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं. कंपनी ने SEBI में जमा किए गए Addendum दस्तावेज को लेकर कुछ बातें बताई हैं. 

Advertisement

खास बात यह है कि टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए 10 फीसदी तक इक्विटी शेयर रिजर्व हो सकते हैं. ऐसे में जिनके पास टाटा मोटर्स के शेयर से उन्हें आसानी से आईपीओ में शेयर मिल सकते हैं. इसके अलावा इस IPO में कुछ हिस्सा कंपनी के एंप्लॉयी के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है. Addendum पेपर के मुताबिक पोस्ट-ऑफर इक्विटी शेयर में 0.50 फीसदी तक कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है.

IPO को लेकर सेबी से हरी झंडी

बता दें, टाटा टेक्नोलॉजीज को पूंजी बाजार नियामक सेबी से आईपीओ लॉन्च करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. उम्मीद है कि कंपनी चालू तिमाही में आईपीओ लॉन्च कर सकती है. इस IPO के तहत कंपनी 9 करोड़ 57 लाख 8 हजार 984 शेयर जारी कर सकती है. 28 जून को सेबी से इस आईपीओ को अप्रूवल मिला था.

Advertisement

Addendum पेपर के अनुसार फेस वैल्यु 2 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी के प्रमोटर टाटा मोटर्स लिमिटेड की तरफ से OFS यानी ऑफर फॉर सेल के तहत करीब 8,11,33,706 तक शेयर जारी किए जा सकते हैं. इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग की तरफ से 97,16,853 शेयर जारी किए जाएंगे. टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की तरफ से 48,58,425 तक शेयर जारी किए जा सकते हैं.

टाटा टेक में टाटा मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी 

Tata Tech में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा बाकी हिस्से में Alpha TC Holdings की 7.26 फीसदी और Tata Capital Growth Fund 1 की 3.63 फीसदी पार्टनरशिप है. जानकारी के मुताबिक इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम 35% रिजर्व होगा. नॉन इंस्टीट्यूशल इन्वस्टर्स के लिए मिनिमम 15 फीसदी रिजर्व होगा.

टाटा ग्रुप (Tata Group) का आखिरी आईपीओ करीब 19 साल पहले साल 2004 में आया था. तब ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने IPO के जरिए घरेलू क मार्केट में एंट्री की थी.

कंपनी का कारोबार
Tata Technologies टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है, जो इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है. ये ऑटो, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और अन्य इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और टर्नकी सॉल्यूशंस सर्विसेज मुहैया कराती है. Tata Tech दुनिया के कई देशों में काम करती है. कंपनी के पास दुनियाभर में 9300 कर्मचारी हैं. नॉर्थ अमेरिका से लेकर यूरोप तक में कंपनी का कारोबार फैला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement