टाटा समूह की कंपनी Tata Teleservices Maharashtra Ltd (TTML) के शेयरों पर बुधवार को अपर सर्किट लग गया. कंपनी ने एजीआर बकाये (AGR Dues) के बदले सरकार को हिस्सा देने का फैसला वापस लेने का एक दिन पहले ऐलान किया. इसके बाद आज जैसे ही बाजार खुला, इसके शेयरों को पंख लग गए.
खुलते ही लगा अपर सर्किट
बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद टीटीएमएल (TTML) का शेयर बीएसई (BSE) पर 7.10 रुपये यानी 4.99 फीसदी चढ़कर 149.25 रुपये पर रहा. कारोबार खुलते ही टीटीएमएल शेयर कल के 142.15 रुपये से करीब 5 फीसदी चढ़ गया और इसपर अपर सर्किट लग गया. एनएसई (NSE) पर यह 7.05 रुपये यानी 4.97 फीसदी चढ़कर 148.80 रुपये पर बंद हुआ.
बोर्ड के इस फैसले से आई तेजी
कंपनी के बोर्ड (TTML Board) ने बकाये के बदले सरकार को हिस्सेदारी देने का फैसला वापस लेने का ऐलान किया. कंपनी के बोर्ड की मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसमें पुराना फैसला वापस लेने का निर्णय हुआ. इससे पहले सरकार को बकाये के बदले 9.5 फीसदी हिस्सेदारी लेने का फैसला हुआ था.
कैश में बकाया चुकाएगी कंपनी
कंपनी के हिसाब से उसके ऊपर करीब 850 करोड़ रुपये के एजीआर बकाये की देनदारी बन रही थी. हालांकि दूरसंचार विभाग के हिसाब से बकाया सिर्फ 195 करोड़ रुपये निकला. इसके बाद कंपनी ने तय किया कि वह सरकार को इस बकाये का भुगतान कैश में करेगी.
दे चुकी है 9 महीने में 2700% रिटर्न
कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से भारी गिरावट आ रही थी. 11 जनवरी से लगातार इसके शेयर पर लोअर सर्किट लग रहा था. तब से इसका शेयर करीब 52 फीसदी गिर चुका था. आज अपर सर्किट लगने से इस गिरावट की कुछ हद तक भरपाई हुई. इससे पहले यह शेयर 9 महीने से भी कम समय में करीब 27 सौ फीसदी का रिटर्न दे चुका है. यह शेयर पिछले साल 22 अप्रैल को महज 10.45 रुपये पर था, जो बढ़कर 11 जनवरी 2022 को 290.15 रुपये पर पहुंच गया था. यह शानदार 2,676.55 फीसदी की तेजी थी.