देशभर में ठंड का प्रकोप चरम पर है, उस पर कोहरे ने मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है. हालात ये हैं कि राइट टाइम चलते वाली ट्रेनें भी एक-दो नहीं, बल्कि कई घंटों की देर से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के चंदौली रेलवे जंक्शन पर यात्री बेहाल नजर आए. यहां राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 10-10 घंटे की देर से चल रही है.
घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. तो वहीं दूसरी ओर इसका सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते ट्रेनों के पहिए थम से गए हैं. ट्रेनें तो लेट हो ही रही है, इनका रेलवे स्टेशन पर इंतजार करने वाले यातियों का भी भीषण ठंड में हाल-बेहाल हो रहा है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इसका असर साफ देखने को मिला है, जहां ट्रेनें 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं.
तेजस से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक लेट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोहरे की मार सबसे ज्यादा नजर आई. यहां से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेने कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. कोहरे के चलते इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली राजेंद्र नगर Tejas Express 9 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी 9 घंटे लेट है. यही हाल भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और विभूति एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का है. जो अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
यात्रियों ने बताई ये परेशानी
आजतक ने जब रेलवे जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों से बात की, तो इनमें एक मोहित (यात्री भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस) ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे की ट्रेन थी, हमको शाम 6:00 बजे मिली, अभी ट्रेन आठ नौ घंटे की देरी से चल रही है. हमको ऑफिस से एक्स्ट्रा छुट्टी लेनी पड़ रही है. एक अन्य यात्री विश्वास राव ( यात्री भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ) ने बताया कि हमारी ट्रेन 8-9 घंटे लेट हो गई है और परेशानी यह है कि जो हमारा टाइम शेड्यूल था वह सब गड़बड़ हो गया है. आशीष उपाध्याय (रेलयात्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) का कहना है कि सुबह थोड़ा जल्दी आ गए थे कि ट्रेन छूट न जाए, लेकिन यहां आए तो पता चला की ट्रेन दो-ढाई घंटे लेट है. सर्दी की वजह से डबल दिक्कत हो रही है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की ताजा स्थिति