scorecardresearch
 

इंटरनेट की दरें सस्ती, टेलीकॉम कंपनियों में जंग

इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इस समय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपनी दरों में भारी कटौती कर रही हैं. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के बाद अब रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी सस्ती दरों पर सेवा देने का ऐलान किया है. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
एयरटेल
एयरटेल

इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इस समय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपनी दरों में भारी कटौती कर रही हैं. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के बाद अब रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी सस्ती दरों पर सेवा देने का ऐलान किया है. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.

Advertisement

पत्र के मुताबिक अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें 999 रुपये प्रति माह देने पर उपभोक्ता को अनलिमिटेड डेटा लेने का अधिकार मिलेगा. इसके पहले एयरटेल ने घोषणा की थी कि वह अपनी 4G सेवा 3G से भी कम दरों में उपलब्ध कराएगी. एयरटेल का दावा है कि 999 रुपए में वाकई कंपनी 100 जीबी डेटा मुफ्त में मुहैया कराएगी.

इन दो कंपनियों की ग्राहकों को लुभाने वाली योजनाओं से इंटरनेट की दुनिया में कीमतों की एक जंग छिड़ गई है. अगले साल मुकेश अंबानी की कंपनी जियो इन्फोकॉम 4G सेवा उनकी शुरू करने जा रही है. इसके बाद यह जंग और भी तेज हो जाएगी.

सुनील मित्तल भारती की कंपनी एयरटेल ने बुधवार को घोषणा की है कि वह 4जी का 10 जीबी डेटा 999 रुपये में देगी जो उसके ही 3जी से 33 फीसदी कम दर पर है.

Advertisement

गुरुवार को रिलायंस ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज 999 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए नया ऑफर किया. कंपनी का कहना है कि इससे वे ग्राहक उसके पास आएंगे जो इंटरनेट की स्पीड से निराश हैं. एयरटेल की योजना अभी चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद और पुणे के लिए है लेकिन यह जल्दी ही दिल्ली और मुंबई में लागू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement