scorecardresearch
 

UAN-आधार लिकिंग, बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड पर आज से बदल गए ये नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर

Rule Changes from 1 December 2021: हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं या फिर पुराने नियमों में बदलाव किया जाता है. आपको इन्हें जान लेना चाहिए, नहीं तो कई काम रुक सकते हैं. 

Advertisement
X
1 दिसंबर से हो रहे कई बदलाव (फाइल फोटो)
1 दिसंबर से हो रहे कई बदलाव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई नियमों में हुआ बदलाव
  • आपके कामकाज से जुड़े हैं नियम

आज यानी 1 दिसंबर 2021 से कई नियमों में बदलाव (Rule Changes from 1 December 2021) हो रहा है. इन बदलावों में आधार-UAN लिंक, पेंशन, बैंक ऑफर आदि शामिल है. हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं या फिर पुराने नियमों में बदलाव किया जाता है. आपको इन्हें जान लेना चाहिए नहीं तो कई काम रुक सकते हैं. 

Advertisement

UAN-आधार लिकिंग

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपके पीएफ खाते का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है तो उसे आधार नंबर से लिंक कराने की लास्ट डेट 30 नवंबर थी. अगर किसी ने यह काम लास्ट डेट तक नहीं किया तो उसके पीएफ खाते में पैसा जमा होना रुक सकता है. यही नहीं, अगर कोई पीएफ खाते से पैसा निकालना चाहता है तो उसमें भी मुश्किल होगी. अगर किसी ने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो अपने ऑफिस में पीएफ डील करने वाले विभाग से संपर्क करना चाहिए.  

लाइफ सर्टिफिकेट की लास्ट डेट 

जो लोग पेंशनर्स की कैटेगरी में आते हैं उनके लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की लास्ट डेट 30 नवंबर थी. जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया है उनको 1 दिसंबर के बाद पेंशन मिलना बंद हो सकती है. जो लोग दुर्भाग्य सेअभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए क्या रास्ता है, यह उन्हें अपने संबंध‍ित विभाग से संपर्क कर जान लेना चाहिए. 

Advertisement

बैंकों के ऑफर और ब्याज 

फेस्टिव सीजन के दौरान अधिकतर बैंकों ने होम लोन के अलग-अलग ऑफर दिए थे जिनमें प्रोसेसिंग फीस में माफी और कम ब्याज दर आदि शामिल हैं. ज्यादातर बैंकों के ऑफर 31 दिसंबर को खत्म हो रहे है, लेकिन LIC हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर तक खत्म हो रहा है. LIC की होम लोन कंपनी LIC Housing Finance ने दिवाली के फेस्टिव सीजन पर होम लोन ऑफर निकाला था. इसमें दो करोड़ रुपये तक के होम लोन पर 6.66% की दर से ब्याज देय था.

SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग महंगी हो जाएगी. एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर अभी सिर्फ ब्याज देना होता था लेकिन 1 दिसंबर से प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी.

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 दिसंबर से अपने सेविंग अकाउंट जमा पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है. 10 लाख से कम के जमा पर 10 बेसिस पॉइंट (अब 2.8 फीसदी) और 10 लाख से ऊपर के जमा पर 5 बेसिस पॉइंट (अब 2.85 फीसदी) की कटौती की गई है.

गैस सिलेंडर के दाम

1 दिसंबर से कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़त कर दी गई है. हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम की समीक्षा होती है. इस दिन कॉमर्श‍ियल और घरेलू सिलेंडरों के नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 दिसंबर को 19 किलो वाले कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़त कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली में कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम 2101 रुपये हो गया है. इससे रेस्टोरेंट का खाना-पीना और महंगा हो सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement