scorecardresearch
 

निवेश का बढ़िया मौका आया, इस हफ्ते लॉन्च होंगे 3000 करोड़ रुपये के दो IPO

Upcoming IPO: देश के आईपीओ बाजार में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ने जा रही है. इस हफ्ते 2 आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं जो करीब 3,000 करोड़ रुपये के होंगे. जानें डिटेल्स..

Advertisement
X
इस हफ्ते लॉन्च होंगे 2 आईपीओ
इस हफ्ते लॉन्च होंगे 2 आईपीओ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Campus IPO होगा 1,400 करोड़ का
  • 27 को खुलेगा Rainbow Medicare
  • आएगा LIC IPO से जुड़ा बड़ा अपडेट

बाजार में 2 आईपीओ इसी हफ्ते दस्तक देने जा रहे हैं, नए वित्त वर्ष में आने वाले ये पहले आईपीओ हैं. इनका कुल साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये है. जबकि दूसरी खास बात ये कि इसी हफ्ते देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO की लॉन्च डेट को लेकर नई अपडेट भी आ सकती है.

Advertisement

Campus IPO होगा 1,400 करोड़ का
इस सप्ताह सबसे पहले Campus Activewear आईपीओ खुलने जा रहा है. जूते और एक्टिव स्पोर्ट वियर बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 26 अप्रैल को खुलेगा. ये साइज में 1,400.14 करोड़ रुपये का होगा. आईपीओ के लिए कंपनी 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर के लिए 278-292 रुपये इश्यू प्राइस तय किया है. ये पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) आईपीओ होगा. कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयर होल्डर 4.79 करोड़ शेयर की सेल करेंगे. ये आईपीओ 28 अप्रैल को बंद होगा.  कंपनी के शेयर  9 मई को लिस्ट होंगे.

27 को खुलेगा Rainbow Medicare का आईपीओ
इसी हफ्ते एक और आईपीओ Rainbow Children's Medicare का आने वाला है. ये 27 अप्रैल को खुलकर 29 अप्रैल को बंद होगा. जबकि शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 10 मई को होनी है. 1,595.59 करोड़ रुपये मूल्य के इस आईपीओ के लिए कंपनी प्रति शेयर प्राइस बैंड 516-542 रुपये रखा है. इस आईपीओ में कंपनी 280 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर  जारी करेगी. Rainbow Children's Medicare साल 1999  से ही बच्चों के लिए मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की चेन चलाती है. अभी कंपनी के देश के 6 शहरों में 14 हॉस्पिटल और 3 सिटी क्लीनिक हैं.

Advertisement

LIC IPO की भी आएगी डिटेल
एलआईसी के आईपीओ के लिए यह हफ्ता काफी अहम है. क्योंकि सेबी ने कंपनी को आईपीओ लाने के लिए 12 मई तक का वक्त दिया है. ऐसे में अगर कंपनी को अपना आईपीओ लाना है तो उसे इसी हफ्ते इसकी लॉन्च डेट से लेकर बाकी तारीखों पर फैसला करना होगा. अगर इससे जुड़ी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ती है तो कंपनी को मार्केट रेगुलेटर से नए सिरे से अनुमति लेनी होगी. सरकार 31 मार्च को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर से पहले एलआईसी का आईपीओ लाना चाहती थी. लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से सरकार को इसे टालना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement