पिछले कुछ वर्षों में पोस्ट ऑफिस के मुकाबले बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की संख्या बढ़ी है. लेकिन अभी भी बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में ज्यादा ब्याज मिलता है. साथ ही निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
ऐसे में अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ-साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) में फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिसमें बैंक के मुकाबले बहुत ज्यादा ब्याज मिल रहा है. जबकि महज 500 रुपये में आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं.
बैंक में ब्याज
दरअसल, फिलहाल देश में अधिकतर सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 5.4 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 6.20 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. जबकि पोस्ट ऑफिस में इसके मुकाबले ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
टाइम डिपॉजिट अकाउंट के बारे में
पोस्ट ऑफिस में फिलहाल टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Time Deposit Account) एक बेहतरीन स्कीम है. इस पर 6.7 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 7.4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
आप पोस्ट ऑफिस महज 1000 रुपये में टाइम डिपॉजिट (TD) अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह खाता खुलवाना बेहद आसान है. इसमें आप 1 से 5 साल तक के लिए पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा. इसमें अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है.
क्या है स्कीम?
पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट के तहत 1 से 3 साल तक के लिए एफडी पर 5.5% ब्याज और 5 साल के लिए निवेश पर 6.7% ब्याज मिलता है. यह ब्याज हर तिमाही के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है. हालांकि इसका भुगतान सालाना किया जाता है. बैंक के बचत खातों के मुकाबले इस स्कीम में ब्याज करीब डबल मिल रहा है.
बच्चे का भी खोल सकते हैं खाता
वैसे तो माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर खाता खोल सकते हैं. अगर बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है, तो वह खुद अकाउंट ऑपरेट भी कर सकता है. इसके अलावा आप इस स्कीम के तहत जितने चाहें उतने खाते खुलवा सकते हैं. इस स्कीम ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी मौजूद है. आप जब चाहें अपने ज्वॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में कनवर्ट कर सकते हैं.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में 5 साल के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर 6.8 फीसदी रिटर्न मिलता है. इसमें किए गए निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. हालांकि निवेश पर 5 साल का लॉकइन पीरियड रहता है यानी 5 साल से पहले आप इस पैसे को नहीं निकाल सकते हैं.
124 महीने में पैसे डबल
साथ ही किसान विकास पत्र में निवेश करने पर 124 महीने में रकम डबल हो जाएगी. दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसमें इंट्रेस्ट रेट 6.9 फीसदी तय किया गया है. पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने है.