दुनिया में अमीरों की तादाद बढ़ती जा रही है. भारत में भी ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. देश के दो दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) विश्व के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन शहरों में सबसे ज्यादा अरबपति (Billionaires) रहते हैं? वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने ये आंकड़े जारी किए हैं. इनमें मुंबई (Mumbai) का नाम भी शामिल है.
बीजिंग-न्यूयार्क आगे-पीछे
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने दुनिया के टॉप-10 शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां पर सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. इनमें चीन का बीजिंग (Beijing) सबसे पहले पायदान पर है. देश की राजधानी बीजिंग में रहने वाले अरबपतियों की संख्या 100 है. गौरतलब है कि इस चीनी शहर की लगभग 2.30 करोड़ से ज्यादा है. वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर अमेरिका का न्यूयार्क सिटी (New York City) शहर आता है. साल 2021 के मुताबिक, 84.7 लाख की आबादी वाले इस बड़े शहर में लगभग बीजिंग के बराबर ही 99 अरबपति रहते हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर हांगकांग (Hong Kong) का नाम आता है और ये शहर 80 अरबपतियों का घर है.
Top 10 cities with the most billionaires:
— World of Statistics (@stats_feed) December 11, 2022
1.🇨🇳 Beijing: 100
2.🇺🇸 New York City: 99
3.🇭🇰 Hong Kong: 80
4.🇷🇺 Moscow: 79
5.🇨🇳 Shenzhen: 68
6.🇨🇳 Shanghai: 64
7.🇬🇧 London: 63
=8.🇮🇳 Mumbai: 48
=8.🇺🇸 San Francisco: 48
10.🇨🇳 Hangzhou: 47
UK का लंदन इस पायदान पर
दुनिया में सबसे अमीरों के पसंदीदा शहरों की लिस्ट में और भी नाम शामिल हैं. इसमें चौथे पायदान पर रूस का मास्को (Moscow) शहर आता है. इसमें 79 अरबपति रहते हैं. इसके अलावा China का एक और शहर Shenzhen भी अरबपतियों की फेवरेट लिस्ट में है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की सूची में इसे पांचवें नंबर पर रखा गया है. इस शहर में 68 अरबपति बसते हैं. जबकि छठे स्थान पर भी एक चीनी शहर शंघाई (Shanghai) आता है और यहां पर 64 अरबपतियों का घर है. 63 अरबपितयों के साथ ब्रिटेन का लंदन (London) शहर सातवें पायदान पर है.
सैन फ्रांसिस्को-मुंबई में बराबर अरबपति
Billionaires के पसंसीदा शहर की लिस्ट में भारत के मुंबई (Mumbai) को भी शामिल किया गया है. ये एक अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) के बराबर अरबपतियों का निवास स्थान है. देश की आर्थिक राजधानी में कुल 48 अरबपति रहते हैं, वहीं सैन फ्रांसिस्को में भी इतनी ही संख्या में अरबपति हैं. हालांकि, लिस्ट में भारतीय शहर को ऊपर रखा गया है. टॉप-10 में चीन का एक और शहर शामिल है, जो 10वें नंबर पर आता है. इस शहर का नाम Hangzhou है और यहां पर 47 अरबपति रहते हैं.
फेवरेट लिस्ट में आगे China-US
इस लिस्ट में दिए गए आंकड़ों को देखें तो इसमें चीन और अमेरिका (China-US) का ही दबदबा दिखाई पड़ता है. टॉप-10 में शामिल चार शहर Beijing, Shenzhen, Shanghai और Hangzhou शामिल हैं. वहीं अमेरिका के दो शहरों New York City और San Francisco को लिस्ट में शामिल किया गया है. जबकि, भारत, ब्रिटेन और रूस का एक-एक शहर शामिल है.