scorecardresearch
 

बाइक से महंगा इस टायर कंपनी का एक शेयर, Top 10 Expensive स्टॉक्स

शेयर बाजार में एक फॉर्मूला काम करता है, पैसे से पैसा बनता है. लेकिन अधिकतर रिटेल निवेशक पैसे नहीं बना पाते हैं. क्योंकि वो पेनी (Penny Stocks) स्टॉक्स के चक्कर में फंस जाते हैं. महंगे शेयरों मे अक्सर रिटेल निवेशक दूरी बनाकर रखते हैं. वैसे भारतीय शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स इतने महंगे हैं कि उसे रिटेल निवेश चाहकर भी नहीं खरीद पाते हैं.

Advertisement
X
The Most Expensive Stock Price In India
The Most Expensive Stock Price In India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महंगे स्टॉक्स से रिटेल निवेशक रहते हैं दूर
  • फिलहाल MRF के एक शेयर की कीमत 77 हजार से ज्यादा

शेयर बाजार में एक फॉर्मूला काम करता है, पैसे से पैसा बनता है. लेकिन अधिकतर रिटेल निवेशक पैसे नहीं बना पाते हैं. क्योंकि वो पेनी (Penny Stocks) स्टॉक्स के चक्कर में फंस जाते हैं. महंगे शेयरों मे अक्सर रिटेल निवेशक दूरी बनाकर रखते हैं. वैसे भारतीय शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स इतने महंगे हैं कि उसे रिटेल निवेश चाहकर भी नहीं खरीद पाते हैं. आज हम आपके लिए 10 ऐसे शेयर लेकर आए हैं, जो बेहद महंगे हैं. लेकिन रिटर्न देने में ये स्टॉक पीछे नहीं हैं. 

Advertisement

1. MRF Stock: भारत में फिलहाल सबसे महंगा शेयर MRF का है. 11 नवंबर 2021 को MRF के एक शेयर की कीमत 77,200 रुपये है. पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि MRF स्टॉक एक साल के दौरान 98,599.95 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था. मौजूदा समय में MRF एक शेयर खरीदने के लिए 77 हजार रुपये चाहिए, जो कि एक आम बाइक की कीमत से ज्यादा है. MRF टायर बनाने वाली अग्रणी कंपनी है.

2. Honeywell Automation India Stock: Honeywell Automation India के एक स्टॉक की कीमत फिलहाल 43725 रुपये है. इस शेयर में पिछले एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने पिछले दिनों 49,990 स्तर को भी छुआ. कोरोना संकट के दौरान पिछले साल 31 मार्च 2020 को यह शेयर 27,500 रुपये पर था. 

Advertisement

3. Page Industries Share: पेज Industries का शेयर 11 नवंबर 2021 को 39,796 रुपये कारोबार कर रहा है. बड़े फंड हाउस इस शेयर पर दांव लगाते हैं. पिछले एक साल में Page Industries के शेयर ने दमदार 83 फीसदी रिटर्न दिया है. 31 मार्च 2020 को यह शेयर 23,369 रुपये पर था. 

4. Shree Cement Share: महंगे शेयरों की लिस्ट श्री सीमेंट का नाम आता है. फिलहाल Shree Cement के एक शेयर भाव 29,019 रुपये  है. इस शेयर ने सालभर में 27 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले साल 31 मार्च को इस शेयर का भाव 20357 रुपये था. 

5. 3m India Share: 3एम इंडिया के शेयर का मौजूदा रेट 27,299 रुपये है. इसकी मौजूदा मार्केट कैपिटल 307 अरब रुपये है. पिछले एक साल में 3m india के शेयर ने 35 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल पहले यह स्टॉक 20 हजार रुपये का था. 

6. Abbott India Stock: Abbott India का शेयर 11 नवंबर 2021 को 19,971.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

7. Nestle India Share: फूड प्रोडक्ट वाली कंपनी Nestle India के एक शेयर की कीमत फिलहाल 18,814 रुपये है. इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 13 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले साल कोरोना संकट के दौरान यह शेयर लुढ़क कर 14,790 रुपये तक गया था. 

Advertisement

8. Bajaj Finserv Share: फिलहाल महंगे शेयरों की लिस्ट में Bajaj Finserv के Share भी टॉप-10 में शामिल है. 11 नवंबर 2021 को इसके एक स्टॉक की कीमत 17,936 रुपये है. एक साल में बजाज कंपनी के इस स्टॉक ने बंपर 158 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

9. Yamuna Syndicate Share: यमुना सिंडिकेट के एक शेयर भाव मौजूदा समय में 17,449 रुपये है. यह शेयर पिछले एक साल में करीब डबल हो गया है. आज से ठीक एक साल पहले Yamuna Syndicate का शेयर 8899 रुपये का था.

10. Tasty Bite Eatables Share: इस स्टॉक ने पिछले एक साल 53 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले Tasty Bite Eatables के एक शेयर का भाव 10,489 रुपये था, जो अब बढ़कर 16,050 रुपये पर पहुंच गया है. 

 

Advertisement
Advertisement