scorecardresearch
 

Top 5 mutual funds: ये हैं टॉप-5 म्यूचुअल फंड्स, कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, 3 साल से लेकर 10 साल में दिए हैं बेहतरीन रिटर्न

Top Fund 2023: आज हम 5 ऐसे म्यूचुअल फंड्स लेकर आए हैं, जिसने 10 साल, 5 साल और 3 साल में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. यहां बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) के मुकाबले बेहतर पैसे बने हैं.

Advertisement
X
म्यूचुअल फंड में निवेश
म्यूचुअल फंड में निवेश

अगर आप वर्षों से नौकरी करते आ रहे हैं और आपकी बहुत ज्यादा सैलरी (Salary) नहीं है, इस वजह से आप सेविंग भी नहीं कर पाते हैं, तो इस फॉर्मूले से आप हर महीने छोटी-छोटी राशि जोड़कर बड़ा फंड बना सकते हैं. अगर आपकी सैलरी 20 हजार महीने भी है तो भी आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करके अपने पोर्टफोलियो में मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. नियम के मुताबिक आप केवल 500 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
  
दरअसल, अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे फंड्स लेकर आए हैं, जिसमें दांव लगा सकते हैं. हालांकि शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव का असर म्यूचुअल फंड पर भी पड़ता है. लेकिन अगर लंबी अवधि तक SIP यानी निवेश करते हैं तो आपको बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं.

Advertisement

आज हम 5 ऐसे म्यूचुअल फंड्स लेकर आए हैं, जिसने 10 साल, 5 साल और 3 साल में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. यहां बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) के मुकाबले बेहतर पैसे बने हैं. इसके अलावा म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड भी कहता है कि दो दशकों में इसने बेहतरीन पैसे बनाकर निवेशकों को दिया है. 

निवेशक अपने रिस्क (Risk) के हिसाब से इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं, इस लिस्ट में हमने निवेशकों के लिए एक-एक लॉर्ज कैप, मिडकैप, स्मॉल कैप, मल्टीकैप और Flexicap Fund फंड रखे हैं.

पहला फंड - Mirae Asset Large Cap Fund 
- इस फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को 15.78% सालाना रिटर्न दिया है, जबकि Direct निवेश करने वालों को 16.88% रिटर्न का मिला है. 
- 5 साल के लिए (Regular) निवेशकों को 10.70% का रिटर्न मिला है, जबकि (Direct) निवेश करने वालों को 11.87%  सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है.  

Advertisement

- 3 साल के लिए (Regular) निवेशकों को  23.13% रिटर्न का मिला है, जबकि (Direct) निवेश करने वालों को 24.45% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है. 
 

दूसरा फंड- Axis Midcap Fund
- इस मिडकैप फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को 17.99% और (Direct) निवेशकों को 19.48% का रिटर्न दिया है.

- 5 साल में (Regular) निवेशकों को 13.23% और (Direct) निवेशकों को 14.69% का रिटर्न दिया है.      
- 3 तक इस फंड में निवेश करने वाले (Regular) निवेशकों को 24.26% और (Direct) निवेशकों को 25.87% का शानदार रिटर्न मिला है.

म्यूचुअल फंड में निवेश के फायदे

तीसरा फंड- SBI Small Cap Fund
- इस स्मॉलकैप फंड ने 10 साल (Regular) निवेशकों को 24.60% और (Direct) निवेशकों को 26.01% का रिटर्न दिया है. 
- 5 साल की अवधि में इस फंड ने (Regular) निवेशकों को 13.62% और (Direct) निवेशकों को 14.92% का रिटर्न दिया है.
- तीन साल तक के लिए निवेश करने पर इस फंड ने (Regular) निवेशकों को 36.36% और (Direct) निवेशकों को 37.83% का रिटर्न दिया है. 

चौथा फंड- Nippon India Multi Cap Fund
- इस फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को सालाना 14.67% के हिसाब से और (Direct) निवेशकों को 15.51% का रिटर्न दिया है. 
- इस मल्टीकैप फंड ने 5 साल में (Regular) निवेशकों को सालाना 11.99% के हिसाब से और (Direct) निवेशकों को 12.77% का रिटर्न दिया है. 
- केवल 3 साल पहले इसमें निवेश शुरू करने वाले (Regular) निवेशकों को 35% और (Direct) निवेशकों 35.94% का रिटर्न मिला है. 

Advertisement

पांचवां फंड- Kotak Flexicap Fund
- इस फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को करीब 15.74% के हिसाब से और (Direct) निवेशकों को 16.87% का रिटर्न दिया है. 

- 5 साल में इस फंड ने (Regular) निवेशकों को 10.22% सालाना और (Direct) निवेशकों को 11.28% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 

- वहीं केवल तीन साल की अवधि के लिए (Regular) निवेशकों को 23.71% सालाना और (Direct) निवेशकों को 24.89% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.  (नोट: NAV- 25 अप्रैल 2023, सोर्स: AMFI) 

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद की जरूर लें)

 

Advertisement
Advertisement