scorecardresearch
 

Business Idea: गली-गली में चलने वाला बिजनेस, 12 रुपये का सामान 50 में बिकेगा, पूंजी लगेगी 5 हजार

Business Idea: यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं. इस बिजनेस में लागत से 4-5 गुना तक कमाई हो सकती है. दिल्ली में गफ्फार मार्केट (Gaffar Market) मोबाइल एक्सेसरीज का हब है.

Advertisement
X
mobile accessories business ideas
mobile accessories business ideas
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केवल 5000 रुपये से शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस
  • लागत के मुकाबले 4 से 5 गुना कमाई संभव

अगर आपने ठान लिया है कि बिजनेस (Business) ही करना है तो फिर आज की तारीख में विकल्प की कमी नहीं है. हर बिजनेस के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं होती है. बहुत सारे बिजनेस ऐसे भी हैं, जिसे आप बहुत कम पैसे से शुरू कर सकते हैं. मेहनत और कारोबार को लेकर सही जानकारी के बाद आप छोटे बिजनेस को भी बड़ा रूप दे सकते हैं.

Advertisement

आज हम आपको एक ऐसे छोटे कारोबार (Small Business) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शुरुआती निवेश  केवल 5000 रुपये करना होगा, लेकिन कमाई मोटी हो सकती है. आज की तारीख में हर हाथ मोबाइल है, कुछ लोग तो एक से ज्यादा मोबाइल (Mobile) भी रखते हैं. मोबाइल उपभोक्ताओं के आंकड़ों को देखते हुए देश में मोबाइल एक्सेसरीज (Mobile Accessories) का बड़ा कारोबार है, और आने वाले दिनों में ये सेक्टर और बढ़ने वाला है. 

मोबाइल एक्सेसरीज का कारोेबार

ऐसे में आप बहुत कम पूंजी से मोबाइल एक्सेसरीज का कारोबार शुरू कर सकते हैं. क्योंकि अधिकतर कंपनियां मोबाइल के साथ अब केवल चार्जर देती हैं. लोग बाकी सामान लोकल मार्केट से लेते हैं. आप शुरुआत में मोबाइल चार्जर (Mobile Charger), ईयरफोन, Bluetooth और मोबाइल स्टैंड (Mobile Stand) जैसे सामान खरीद कर बेच सकते हैं. 

Advertisement

इन सामानों को बेचने के दो तरीके हैं, आप चौक-चौराहे पर एक छोटी सी दुकान खोलकर इन सामानों को बेच सकते हैं. अगर आप दुकान नहीं खोलना चाहते हैं तो फिर तो सप्लायर के तौर पर काम कर सकते हैं. आप अपने इलाके या फिर आसपास के शहरों में घूम-घूमकर से दुकानों से भी ऑर्डर ले सकते हैं. 

कम पूंजी में मोटी कमाई

देश के हर कोने में इन प्रोडक्ट्स की काफी डिमांड है. आप शुरुआत में होलसेल बाजार से सैंपल के तौर डिमांडिंग आइटम 5-5 पीस खरीद सकते हैं. फिर दुकान-दुकान सैंपल को दिखाकर ऑर्डर ले सकते हैं. इसके अलावा अगर किसी मॉल (Mall) के बाहर थोड़ी-सी जगह मिल जाए तो फिर क्या कहना. एक छोटी-सी स्टाल (Stall) लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं. 

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं. इस बिजनेस में लागत से 4-5 गुना तक कमाई हो सकती है. दिल्ली में गफ्फार मार्केट (Gaffar Market) मोबाइल एक्सेसरीज का हब है. यहां थोक खरीदारी पर 12 से 15 रुपये में डेटा कैबल और इसी रेंज में लोकल हैडफोन मिल जाते हैं. 

पार्ट टाइम भी कर सकते हैं ये बिजनेस

जबकि जब आप इसे किसी दुकान से खरीदते हैं तो कम से कम 50 रुपये में मिलते हैं. ऐसे में लागत के मुकाबले 4-5 गुना कमाई हो सकती है. आप शुरुआत में अपने कारोबार को जमाने के लिए कुछ सस्ते में इस प्रोडक्ट्स की सप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

यही नहीं, शुरुआत में केवल 5000 रुपये से कारोबार की शुरुआत करें, फिर पूंजी बढ़ने के साथ कारोबार का दायरा भी बढ़ा सकते हैं, जब आप मार्केट में घूमेंगे तो कारोबार को लेकर अनुभव भी बढ़ेगा. कुछ महीनों के बाद आप अपने प्रोडक्ट्स रेंज रंगीन लाइट, कई तरह के कैबल, लाइटिंग स्पीकर, कार्ड रीडर, साउंडबार स्पीकर जोड़ सकते हैं. कारोबार बढ़ने पर इस बिजनेस से लाखों कमा सकते हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement