देश में सिगरेट पीने वाली की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है, जिससे कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ता जा रहा है. सिगरेट से लेकर होटल के कारोबार में सक्रिय आईटीसी (ITC) को सितंबर 2022 तिमाही में 4619.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 24% बढ़ा है. एक साल पहले की समान अवधि के दौरान FMCG कंपनी को 3713.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
भारत में कई कंपनियां सिगरेट (Cigarette) बनाती हैं. सिगरेट का कारोबार तेजी से भारत में बढ़ रहा है. भारत में करीब 12 करोड़ लोग सिगरेट का सेवन करते हैं. यह संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. वैसे अवैध सिरगेट का कारोबार भी देश में तेजी से फल-फूल रहा है. डुप्लीकेट सिगरेट की बिक्री से सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स (Tax) का नुकसान होता है, क्योंकि सिगरेट पर सरकार सबसे ज्यादा टैक्स वसूलती है.
आइए अब जानते हैं कि भारत में कौन-कौन सी कंपनियां सिरगेट बनाती हैं, साथ ही विदेशी कंपनियों के बारे में भी जानेंगे. भारत में सबसे ज्यादा सिगरेट बेचने का काम ITC कंपनी करती है. कंपनी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. कई वर्षों से सिगरेट बिक्री में यह कंपनी नंबर-1 पर बनी हुई है.
1. ITC- भारत की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी
ITC कंपनी का इतिहास काफी पुराना है. इस कंपनी की नींव आज से 111 वर्ष पहले 1910 में रखी गई थी. तब कंपनी का नाम Imperial Tobacco Company of India Limited था. फिर 1970 में कंपनी का नाम बदल कर India Tobacco Company Limited कर दिया गया. उसके बाद 1974 में ITC नाम पर मुहर लगी. मार्केट कैप के हिसाब से ये भारत की टॉप-15 कंपनियों में शुमार है.
ITC के कई सिगरेट ब्रांड्स हैं, जिनके नाम Insignia, India Kings, Classic, Gold Flake, American Club, Wills Navy Cut, Players, Scissors, Capstan, Berkeley, Bristol, Flake, Silk Cut, Duke & Royal हैं. यह कंपनी के सिगरेट एक्सपोर्ट भी करती है.
2. VST Industries
इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी सिगरेट बनाने वाली कंपनी VST Industrie है, इसकी शुरुआत 1930 में Vazir Sultan ने की थी. VST का पूरा नाम Vazir Sultan Tobacco Company Limited है. इस कंपनी का मुख्य कार्यालय हैदराबाद में है. इस कंपनी के सिगरेट Total, Charms, Charminar, Editions और Gold नाम से बिकते हैं.
3. Godfrey Phillips India
Godfrey Phillips कंपनी की शुरुआत एक अंग्रेज ने लंदन में की थी, जिसका नाम Godfrey Phillips था. साल 1936 में इस कंपनी ने भारत में कदम रखा, जो तंबाकू का उत्पादन करती थी. फिर 1968 में यह कंपनी बिक गई, और खरीदने वाले किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इस कंपनी से मालित Lalit Modi हैं. फिलहाल ललित मोदी लंदन में हैं और उनपर देश में ठगी का आरोप है. इस कंपनी के कई ब्रांड बेहद मशहूर हैं. आप भले ही सिगरेट नहीं पीते हों, लेकिन नाम जरूर सुना होगा. यह कंपनी Marlboro, Four Square, Cavanders, Red & White, Stellar, North Pole & Tipper और तंबाकू में Pan Vilas जैसी प्रोडक्ट्स बनाती हैं.
4. Golden Tobacco Ltd.
Dalmia Group भी सिगरेट कारोबार में है. इसकी Golden Tobacco Ltd नाम की कंपनी सिरगेट बनाती है. ये कंपनी का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट Black है, इसके अलावा और भी प्रोडक्ट बनाती है जैसे Panama, Chancellor, Golden’s Gold Flake, Style और सिगार (cigar) भी बनाती है.
5. NTC
इसके अलावा NTC industries भी सिरगेट बनाती है. इस कंपनी की 1931 में कोलकाता में शुरुआत हुई थी. इसके ब्रांड्स है MayPole, Carlton, Jaipur Menthol, Prince Henry और No.10 हैं.
इंडिया की टॉप सिगरेट ब्रांड कौन-सी है?
Gold Flake
Four Square
Charminar
Navy Cut
Classic
Cavanders
Chamas
Panama
Bristol Chancellor
Scissors
अब आइए जानते हैं कि दुनिया सबसे बड़ी सिगरेट बनाने वाली कंपनी कौन-सी है? वैसे दुनिया में सबसे ज्यादा सिगरेट का निर्माण अमेरिका में होता है. भारत की सबसे बड़ी सिगरेट company ITC है और वर्ल्ड रैंक 5वें स्थान पर है.
Rank कंपनी का नाम देश
1 Philip Morris अमेरिका
2 British American Tobacco UK
3 Altria Group USA
4 Japan Tobacco Japan
5 ITC India
6 Imperial Brands UK
7 Swedish Match Sweden
8 Sampoerna Indonesia
9 RLX Technology China
10 Gudang Garam Indonesia
(नोट: सिगरेट पीना सेहत के लिए बेहद हानिकारक है)