scorecardresearch
 

Top Mutual Funds: कंफ्यूज हैं... कहां लगाएं पैसे? इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने दिए हैं दमदार रिटर्न... अपने लिए चुनें

Mutual Fund SIP: खास बात यह है कि आप म्यूचुअल फंड में सिर्फ 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. नए निवेशक के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) सबसे बेहतर विकल्प है

Advertisement
X
Mutual Fund SIP Power
Mutual Fund SIP Power

हर कोई कहता है,आज के दौर में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसा लगाना चाहिए. क्योंकि बैंक एफडी समेत दूसरे विकल्पों के मुकाबले म्यूचुअल फंड में बेहतर रिटर्न की संभावना रहती है. पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न बनाकर दिया भी है.

Advertisement

दरअसल, म्यूचुअल फंड से बेहतर रिटर्न इक्विटी (Equity) मार्केट में संभव है, लेकिन वहां रिस्क ज्यादा है, बिना अनुभव सीधे इक्विटी मार्केट में कदम रखने से तगड़ा नुकसान भी हो सकता है. इसलिए लोगों से कहा जाता है कि शुरुआत में म्यूचुअल फंड के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करें. क्योंकि म्यूचुअल फंड्स को अनुभवी लोग ऑपरेट करते हैं.

500 रुपये से करें निवेश की शुरुआत

एक और खास बात यह है कि आप म्यूचुअल फंड में सिर्फ 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. नए निवेशक के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) सबसे बेहतर विकल्प है, जहां आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके बड़ा फंड जुटा सकते हैं.

लेकिन अब सवाल उठता है कि हजारों फंड्स में से अपने लिए किसे चुनें. क्योंकि हर निवेशक की अलग-अलग जरूरतें होती हैं, और रिस्क (Risk) लेने की क्षमता भी अलग-अलग होती है. वहीं कुछ निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में पैसे लगाते हैं, तो कुछ लोगों का नजरिया लंबा होता है. ऐसे में हर निवेशक के लिए अलग-अलग फंड्स होते हैं, जिसमें वो निवेश कर अपने गोल को हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

इन 5 फंड्स में अपने लिए चुनें

अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो अपने रिस्क और गोल के हिसाब से फंड का चयन करें. आज हम आपके लिए 5 फंड्स लेकर आए हैं, जिसमें से आप अपने लिए चुन सकते हैं. इस फंड ने अब तक बेहतर रिटर्न दिए हैं, हालांकि कभी भी केवल पास्ट परफोरमेंस को देखकर फंड में निवेश नहीं करना चाहिए.

Nippon India Large Cap Fund: यह एक लॉर्जकैप फंड है, इसने एक साल में 36.69% रिटर्न दिया है. जबकि तीन साल में रिटर्न का औसत 17.27% रहा है, वहीं 5 साल में इस फंड से निवेशकों को सालाना 15.28% के हिसाब से रिटर्न हासिल हुआ है. जबकि लंबी अवधि यानी 10 में इस फंड का एवरेज रिटर्न 14.38% रहा है.

Parag Parikh Flexi Cap Direct Growth: इस फ्लेक्सीकैप फंड ने एक साल में दमदार 43.40% फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि तीन साल में रिटर्न 20.81% मिला है, 5 साल में रिटर्न का अनुपात 18.31% रहा है. वहीं पिछले 10 साल में इस फंड ने 17.26% के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund: इस मिडकैप फंड ने भी अब तक शानदार रिटर्न दिया है. एक साल में रिटर्न करीब 54.59% फीसदी मिला है, जबकि 3 साल में रिटर्न का अनुपात करीब 25 फीसदी रहा है, वहीं 5 साल में इस फंड ने सालाना 22 फीसदी के हिसाब से रिटर्न बनाकर दिया है. 10 में रिटर्न को देखें तो 20.17% फीसदी सालाना बैठता है.

Advertisement

ICICI Prudential Multicap Fund: एक साल में इस फंड ने करीब 49.32% रिटर्न दिया है. 3 साल में शानदार 23.66% सालाना रिटर्न मिला है, जबकि 5 साल में रिटर्न का रेशियो करीब 21 फीसदी रहा है, लंबी अवधि यानी 10 साल में इस फंड ने सालाना 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Quant Small Cap Fund: रिस्क ज्यादा तो रिटर्न ज्यादा.. इस फंड के साथ सटीक बैठता है फॉर्मूला. इस फंड ने पिछले एक साल में करीब 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में औसतन 30.80% रिटर्न मिला है. पिछले 5 साल में इस फंड ने करीब 27% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. वहीं 10 साल में 23 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है. 

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement