बालासोर में एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के चलते ये घटना हुई. इस दौरान इंजन का एक हिस्सा बोगी से अलग हो गया था. रेलवे द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इंजन में समस्या के वास्तविक कारण की अभी जांच की जा रही है. अधिकारियों द्वारा स्थिति का आकलन करने के लिए ट्रेन को सबीरा रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था.
वहीं कुछ सूत्रों ने दावा किया कि मोटर और बैटरी दोनों इंजन से अलग हो गए होंगे, जिससे व्यवधान हुआ. एक सूत्र ने कहा कि यह किसी चीज से टकराया होगा, जिससे मोटर बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया होगा. लगभग दो से तीन घंटे की देरी के बाद रेलवे अधिकारियों ने एक नया इंजन लगाया, जिससे न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने गंतव्य की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकी.
दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है. इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जांच के बाद पूरी बात स्पष्ट हो जाएगी कि आखिरी इस ट्रेन हादसे के पीछे कारण क्या था?
यात्रियों की जुटी भीड़
न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद उसमें बैठे यात्री ट्रेन से बाहर आ गए और लोगों की भीड़ दिखाई दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर कुछ रेलवे अधिकारी और पुलिसकर्मी भी पहुंचे हुए थे. ट्रेन हादसे के बाद चारोतरफ अफरातफरी रही. जल्द ही इस ट्रेन की जांच करके और वापस पटरी पर लाकर फिर से चलाया जा सकता है.
जब जलगांव में हुआ था हादसा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 12 से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई थी. यह हादसा यात्रियों के बीच अचानक अफवाह फैलने की वजह से हुई थी. दरअसल, अफवाह उड़ी थी कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके बाद यात्री ट्रेन से एक-एक करके कूदने लगे. उसी समय दूसरी तरफ से ट्रेन आ गई थी. जिसके चपेट में आने से 12 से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई थी.