scorecardresearch
 

ये गलतियां कभी ना करें...UIDAI ने बताए Aadhaar Card के सही इस्तेमाल के तरीके

Aadhaar Card: आपकी पहचान का सबसे बड़ा जरिया बन चुके आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. जैसे इसका उपयोग कहां करना है और कहां नहीं, किन जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए. UIDAI ने इन सवालों के जवाब 23 सितंबर को जारी एक सर्कुलर में दिए हैं.

Advertisement
X
Aadhaar इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी
Aadhaar इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपकी पहचान का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. अपनी आइडेंटिटी प्रमाणित करने के लिए इसका ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन, इसका उपयोग करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि आधार का इस्तेमाल करते समय क्या करें और क्या ना करें.  

Advertisement

हर काम में Aadhaar का इस्तेमाल
बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेना हो, फोन की सिम खरीदनी हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते समय सचेत रहने की जरूरत है, थोड़ी सी लापरवाही अपने लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसके साथ ही Aadhaar Card के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. जैसे इसका उपयोग कहां करना है और कहां नहीं, किन जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए. UIDAI ने इन सवालों के जवाब 21 सितंबर को जारी एक सर्कुलर में दिए हैं.

क्या और कहां इस्तेमाल

  • आधार आपकी डिजिटल आइडेंटिटी है. जब कहीं पहचान को प्रमाणित करने की जरूरत हो तो इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आधार नंबर को शेयर करते समय ठीक उसी तरह की सावधानियां बरतना जरूरी हैं, जैसे कि मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासपोर्ट, वोटर आईडी, UAN शेयर करते समय बरतते हैं. 
  • जिस काम के लिए आप जिस जगह पर अपना आधार कार्ड शेयर कर रहे हैं, तो फिर वहां आपकी सहमति अनिवार्य तौर पर मांगी जाएगी. ऐसे में आधार की कॉपी पर उक्त काम का उल्लेख भी किया जाएगा, जिसके लिए इसे शेयर किया जा रहा है. 
  • अगर आप अपने आधार नंबर को साझा नहीं करना चाहते हैं, तो फिर इसकी जगह आप UIDAI द्वारा दी गई वर्चुअल आईडी (VID) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे जेनरेट करना बेहद आसान है और इसे आधार नंबर की जगह दिया जा सकता है. 
  • आमतौर पर जहां पर जरूरत पड़ती है लोग आधार कार्ड या नंबर देते जाते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि समय-समय पर आप M-Aadhaar App या UIDAI की वेबसाइट पर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री समय-समय पर चेक करते रहें. यहां बीते 6 महीने की आधार हिस्ट्री दिखती है. 
  • अपने आधार को ईमेल से लिंक कर लीजिए. ऐसा इसलिए क्योंकि UIDAI ईमेल के जरिये आधार ऑथेंटिकेशन की जानकारी भी मुहैया कराता है. इससे जब कभी आधार ऑथेंटिकेट होगा, तो ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी आपके पास आ जाएगी. इसके अलावा ओटीपी बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आधार में दर्ज मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट रखें.
  • यूआईडीएआई आधार लॉकिंग और बायोमेट्रिक लॉकिंग की सुविधा देता है. अगर ज्यादा दिनों के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं करते तो आधार या बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं. जब इसका उपयोग करना हो तो इसे अनलॉक कर लीजिए. 
  • आधार के मिसयूज होने पर आप 24X7 की इसकी शिकायत UIDAI के टोलफ्री नंबर 1947 पर कर सकते हैं. या फिर आप शिकायत दर्ज कराने के लिए help@uidai.gov.in का भी उपयोग कर सकते हैं. 

ये गलतियां कभी ना करें

Advertisement
  • अपना आधार लेटर, पीवीसी कार्ड या फिर आधार कार्ड की कॉपी को कभी भी इधर-उधर न छोड़ें, इसे संभालकर रखें.
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने आधार कार्ड को शेयर करने से बचना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. 
  • इसके अलावा किसी भी अनऑथोराइज्ड व्यक्ति या संस्थान को आधार ओटीपी कभी भी ना बताएं. किसी भी व्यक्ति के साथ M-Aadhaar शेयर कतई ना करें.

 

Advertisement
Advertisement