scorecardresearch
 

एक और सरकारी बैंक ने घटाई ब्याज दर, ग्राहकों के लिए लोन होगा सस्ता

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. नई दरें 11 जुलाई से लागू होंगी.

Advertisement
X
एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत कटौती
एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत कटौती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल जुलाई से बैंक ने लगातार 13 बार कटौती की है
  • फायदा उन्हीं ग्राहकों को होगा, जिनके लोन MCLR से जुड़े हैं

कोरोना संकट काल में कर्ज की डिमांड बढ़ाने के लिए बैंकों ने लोन की ब्याज दरें लगातार कम की है. हर दूसरे दिन किसी न किसी निजी या सरकारी बैंक की ओर से सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में कटौती कर दी जा रही है. इसमें नया नाम यूनियन बैंक आॅफ इंडिया का जुड़ा है. 

Advertisement

नई दरें 11 जुलाई से लागू

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. नई दरें 11 जुलाई से लागू होंगी. बैंक ने कहा कि संशोधित एक वर्षीय MCLR  7.60 प्रतिशत की जगह 7.40 प्रतिशत होगी. तीन महीने और छह महीने के MCLR  को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी कर दिया गया है.

पिछले साल जुलाई से बैंक द्वारा लगातार 13 बार दर में कटौती की गई है. MCLR में कटौती का फायदा उन्हीं ग्राहकों को होगा, जिनके लोन इससे जुड़े हैं.

इन बैंकों ने भी दी राहत

इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने छोटी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कमी की थी. एमसीएलआर में की गई इस कटौती के बाद तीन माह तक की अवधि के कर्ज पर बैंक की ब्याज दर घटकर 6.65 प्रतिशत वार्षिक रह जायेगी. बता दें कि स्टेट बैंक की MCLR दर में की गई यह लगातार 14वीं कटौती है. नई कटौती 10 जुलाई से लागू हो गई हैं.
 

Advertisement

ये पढ़ें—SBI ने ग्राहकों को दी एक और राहत, कर्ज की ब्याज दरों में कटौती

सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है. इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एमसीएलआर में कटौती की थी.

Advertisement
Advertisement