scorecardresearch
 

अब यूनियन बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, ब्याज दर पर चली कैंची

यूनियन बैंक के अनुसार जुलाई 2019 के बाद से मानक दर लगातार 14वीं बार घटाई गई है. इसके अलावा एक और सरकारी बैंक आईओबी (इंडियन ओवरसीज बैंक) ने भी सभी अवधि के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी कम कर दी है.

Advertisement
X
ग्राहकों को बड़ी राहत
ग्राहकों को बड़ी राहत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MCLR को 7.40 प्रतिशत से घटाकर 7.25 प्रतिशत किया गया
  • यूनियन बैंक में अब एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलार 6.80 फीसदी होगी

एक और सरकारी बैंक ने अब अपने ग्राहकों को राहत दी है. यूनियन बैंक ने सोमवार को विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.15 फीसदी घटा दी. नई दर 11 अगस्त से लागू होगी.

Advertisement

यूनियन बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने एक साल के एमसीएलआर को 7.40 प्रतिशत से घटाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है. एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलार 6.80 फीसदी होगी जबकि तीन महीने के लिए 6.95 फीसदी और 6 महीने के लिए 7.10 फीसदी होगी.

एक साल से लगातार कटौती 

बयान के अनुसार जुलाई 2019 के बाद से मानक दर लगातार 14वीं बार घटाई गई है. इसके अलावा एक और सरकारी बैंक आईओबी (इंडियन ओवरसीज बैंक) ने भी सभी अवधि के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी कम कर दी है.

इसे पढ़ें: चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!

आईओबी ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल के लिए एमसीएलआर 7.75 प्रतिशत से कम कर 7.65 प्रतिशत किया गया है. नई दरें सोमवार से प्रभाव में आ गई हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ऑल्टो, ब्रेजा, स्विफ्ट से लेकर मारुति की इन 13 कारों पर भारी छूट!

इसके अलावा पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने भी सात अगस्त से एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. दरअसल कोरोना संकट की वजह से आरबीआई ने पिछले महीनों रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बड़ी कटौती थी. जिसके बाद बैंकों द्वारा ग्राहकों को राहत दी जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement