scorecardresearch
 

FD पर ये 2 बैंक दे रहे हैं 9 फीसदी से अधिक का ब्याज, इस ऑफर का उठा सकते हैं फायदा

रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से देश के बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. अगरव आप FD में निवेश पर शानदार ब्याज दर की तलाश कर रहे हैं, तो ये दो बैंक आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकते हैं.

Advertisement
X
FD पर शानदार ब्याज दर.
FD पर शानदार ब्याज दर.

रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद से देश के प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. पिछले कुछ दिनों में कई बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. बैंक सीनियर सिटिजन को FD पर अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं. अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के लिए बेहतर ब्याज दर की तलाश में हैं, तो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) को चुन सकते हैं. दोनों ही बैंक FD पर शानदार ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं. 

Advertisement

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. बैंक की नई ब्याज दरें 6 दिसंबर से ही लागू हैं. ये बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को शानदार इंटरेस्ट रेट मिल रहा है. दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.26 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

FD पर ऑफर

बैंक ने 15 दिनों के टर्म के साथ 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए एक ऑफर लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत निवेश करने पर पर आम लोगों को 9.01 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ने 9.26 प्रतिशत की दर से ब्याज की पेशकश की है. 

Advertisement

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक FD पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक की ब्याज दर पेश कर रहा है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 181 और 501 दिनों की FD पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटिजन के अलावा बाकी उम्र के लोगों को 181 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 8.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

यूनिटी बैंक एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक है. सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ज्वाइंट इन्वेस्टर के तौर पर रिसाइलिएंट इनोवेशंस प्राइवेट के साथ इसके प्रमोटर हैं. रिजर्व बैंक ने इस महीने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

 

Advertisement
Advertisement