मोबाइल फोन पर एसटीडी बातें करना अब महंगा नहीं रहेगा. देश की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने पहली बार एक नई सेवा शुरू की है जिसके तहत महज 10 पैसे प्रति मिनट की दर से आप देश में कहीं भी बातें कर सकेंगे. इसे यूनाइटिंग इंडिया@10पैसे का नाम दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे कम दर है और इसमें 10 पैसे प्रति मिनट की दर से ग्राहक कॉल कर सकेंगे. इसके साथ ही ग्राहक को 30 दिनों तक असीमित म्यूजिक पैक भी मिलेगा. इस पैक से भारत के किसी भी हिस्से में आसानी से बातचीत की जा सकती है.
दिल्ली में ग्राहकों के लिए विशेष कोम्बो पैक 71 रुपये से लेकर 149 रुपये का है. यह 30 दिनों तक मान्य है. पुराने ग्राहक 36 रुपये, 47 रुपये या फिर 63 रुपये का रीचार्ज ले सकते हैं जो 28 दिनों तक मान्य है.