scorecardresearch
 

अब देश में कहीं भी करें बात, खर्चने होंगे केवल 10 पैसे प्रति मिनट

मोबाइल फोन पर एसटीडी बातें करना अब महंगा नहीं रहेगा. देश की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने पहली बार एक नई सेवा शुरू की है जिसके तहत महज 10 पैसे प्रति मिनट की दर से आप देश में कहीं भी बातें कर सकेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मोबाइल फोन पर एसटीडी बातें करना अब महंगा नहीं रहेगा. देश की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने पहली बार एक नई सेवा शुरू की है जिसके तहत महज 10 पैसे प्रति मिनट की दर से आप देश में कहीं भी बातें कर सकेंगे. इसे यूनाइटिंग इंडिया@10पैसे का नाम दिया गया है.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे कम दर है और इसमें 10 पैसे प्रति मिनट की दर से ग्राहक कॉल कर सकेंगे. इसके साथ ही ग्राहक को 30 दिनों तक असीमित म्यूजिक पैक भी मिलेगा. इस पैक से भारत के किसी भी हिस्से में आसानी से बातचीत की जा सकती है.

दिल्ली में ग्राहकों के लिए विशेष कोम्बो पैक 71 रुपये से लेकर 149 रुपये का है. यह 30 दिनों तक मान्य है. पुराने ग्राहक 36 रुपये, 47 रुपये या फिर 63 रुपये का रीचार्ज ले सकते हैं जो 28 दिनों तक मान्य है.

Advertisement
Advertisement