scorecardresearch
 

क्या आपका आधार 10 साल पुराना है? तो फिर अब कराना होगा अपडेट, जानें- नया नियम

आधार कार्ड (Aadhaar) से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है. हम सभी को हर 10 साल में इसे अपडेट कराना होगा. आधार भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी एक 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान नंबर है.

Advertisement
X
आधार से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव.
आधार से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव.

आज की तारीख में आधार (Aadhaar) हमारी पहचान का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना बैंकों में अकाउंट खुलवाने से लेकर सरकारी योजनाओं तक के लाभ लेने में परेशानी हो सकती है. देश के किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. केंद्र सरकार ने आधार के नियम में बदलाव किए हैं. नए नियम के तहत किसी भी नागरिक को आधार नंबर प्राप्त करने के 10 साल बाद उसे अपडेट करवाना होगा.

Advertisement

क्यों करना होगा अपडेट?

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि आधार अपडेट होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार (CIDR) में यूजर्स से संबंधित जानकारी सटीक उपलब्ध रहेगी. आधार कार्ड होल्डर इसके नामंकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ वाले दस्तावेजों के सहारे अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं. डिटेल्स को अपडेट कराने को लेकर रेगुलेशन और प्रोविजन में भी बदलाव किया गया है.

100 करोड़ से अधिक जारी हुए आधार नंबर

आधार नंबर होल्डर की सुविधा से लिए UIDAI ने अपडेट डॉक्यूमेंट के फीचर को डेवलप किया है. इसे 'माई आधार पोर्टल' और 'माई आधार ऐप' के जरिए ऑनलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है. नए फीचर के जरिए आधार कार्ड होल्डर पहचान प्रमाणपत्र और एड्रेसप्रूफ डॉक्यूमेंट्स को अपडेट कर अपनी डिटेल्स को वेरिफाइ कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ किसी भी आधार सेंटर में भी उठाया जा सकता है.

Advertisement

अब तक देशभर में 134 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए हैं. UIDAI ने पिछले महीने आधार कार्ड होल्डर्स से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए अनुरोध किया था.

ऑनलाइन ऐसे करें एड्रेस अपडेट

  • आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं और 'प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस' विकल्प पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें.
  •  'एड्रेस अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
  • 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें.
  • ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन करें.
  • 'अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ' विकल्प को सलेक्ट करने के बाद नया पता दर्ज करें.
  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ के रूप में जमा किए जाने वाले दस्तावेज सलेक्ट करें.
  • एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  • आधार अपडेट रिकवेस्ट स्वीकार हो जाएगा और एक 14-अंक अपडेट रिकवेस्ट नंबर जेनरेट हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement