scorecardresearch
 

बाइडेन का भारतीय पर भरोसा...लगाया बड़ा दांव, अजय बंगा के हाथ आएगी वर्ल्ड बैंक की कमान!

World Bank: भारतीय मूल के 63 वर्षीय अजय बांगा का जन्म पुणे के खादकी छावनी में 10 नवंबर 1959 को हुआ था. उन्होंने Delhi के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनोमिक्स में ग्रेजुएट किया और फिर IIM अहमदाबाद से पीजीपी (मैनेजमेंट) पूरा किया. वे 12 साल मास्टरकार्ड के साथ जुड़े रहे और प्रेसिडेंट-सीईओ का पद संभाला.

Advertisement
X
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के लिए जो बाइडेन ने गुरुवार को अजय बांगा के नाम का ऐलान किया
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के लिए जो बाइडेन ने गुरुवार को अजय बांगा के नाम का ऐलान किया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने एक बड़ा दांव खेला है और इसके लिए एक भारतीय उन्हें सबसे ज्यादा भरोसेमंद नजर आया. दरअसल, उन्होंने मास्टरकार्ड (Mastercard) के पूर्व सीईओ भारतवंशी अजय सिंह बांगा (Ajay Singh Banga) को वर्ल्ड बैंक (World Bank) का प्रेजिडेंट बनाने का ऐलान किया. बांगा इस पोस्ट पर बैठते हैं तो फिर वे इस पद को संभालने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे, जो भारत के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी.  

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बयान जारी कर की तारीफ 
2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियां भी तेज हो चुकी हैं. इस बीच जो बाइडेन ने ये बड़ी घोषणा की है. राष्ट्रपति ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि अजय बांगा (Ajay Banga) इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं. अजय ने सफल, वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में 30 साल से ज्यादा का समय बिताया है. ये वे कंपनियां हैं जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही इन्वेस्टमेंट भी लाती हैं.

बाइडेन ने बांगा के ट्रैक रिकॉर्ड की तारीफ करते हुए कहा कि विकासशील देशों के सामने मौजूद अवसरों, चुनौतियों और गरीबी को कम करने व समृद्धि के विस्तार के लिए विश्व बैंक अपने महत्वाकांक्षी एजेंडे को कैसे पूरा कर सकता है, इस पर भारत में पले-पढ़े बंगा का एक अनूठा दृष्टिकोण है. 

Advertisement

डेविड मालपास की जगह लेंगे अजय बांगा
पिछले सप्ताह ही वर्ल्ड बैंक के प्रमुख डेविड मालपास (David Malpass) ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था. हालांकि, उनका कार्यकाल अगले साल 2024 में खत्म होने वाला था, लेकिन उन्होंने पहले ही पद छोड़ने का बड़ा फैसला किया. इसके बाद दी विश्व बैंक के नए प्रेसिडेंट (World Bank New President) की तलाश शुरू हो गई और अब जल्द नए अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है.

Joe Biden के फैसले पर अमेरिका की भारतवंशी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा कि अजय बंगा विश्व बैंक के परिवर्तनकारी अध्यक्ष साबित होंगे. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि विश्व बैंक अपने मूल विकास लक्ष्यों को पूरा करने और जलवायु परिवर्तन सहित वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए काम करती है, इसलिए अजय बांगा इस संस्था के लिए बेहतर चयन साबित होंगे.

पुणे में 1959 को हुआ था जन्म
63 साल के हो चुके अजय बांगा का जन्म पुणे के खादकी छावनी में 10 नवंबर 1959 को हुआ था. आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले बांगा की शुरुआती शिक्षा सिकंदराबाद, जालंधर, दिल्ली, अहमदाबाद और शिमला के अलग-अलग स्कूलों में हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनोमिक्स में ग्रेजुएट किया और फिर आईआईएम अहमदाबाद से पीजीपी (मैनेजमेंट) पूरा किया.

Advertisement

अजय बांगा करीब 12 साल तक मास्टरकार्ड के साथ जुड़े रहे और प्रेसिडेंट व सीईओ का पद संभाला. इसके अलावा बांगा Trilateral Commission के सदस्य होने के साथ ही  American India Foundation के Chairman Emeritus भी हैं. बांगा को भारत में Pizza Hut और KFC लाने का श्रेय भी जाता है. वह फिलहाल प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं और अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में रह चुके हैं. 

2016 में मिला था पद्म श्री सम्मान
Ajay Banga को साल 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाने के बाद World Bank के नए अध्यक्ष के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है मई 2023 में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है. अध्यक्ष पद के लिए विश्व बैंक द्वारा 29 मार्च तक अन्य देशों के नामांकन स्वीकार किए जाएंगे. बहरहाल, अजय बांग का इस पद पर बैठना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

 

Advertisement
Advertisement