scorecardresearch
 

क्‍या है आधार ATM? बैंक जाने की नहीं जरूरत, घर बैठे तुरंत मिल जाएगा कैश

अगर पैसे की तुरंत आवश्‍यकता है और आपके पास बैंक जाने के लिए टाइम नहीं है तो अब परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है. अब आधार एटीएम (AePS) सर्विस का उपयोग करके घर बैठे पैसा निकाल सकेंगे.

Advertisement
X
आधार एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा
आधार एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा

अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की आवश्‍यकता पड़ती है और आपके पास बैंक या ATM जाने का समय नहीं है. साथ ही UPI काम नहीं कर रहा है या लिमिट खत्‍म हो गई है तो घर बैठे ही आपको जल्‍द से जल्‍द पैसा मिल जाएगा. Aadhaar ATM की सर्विस का इस्‍तेमाल करके आप घर बैठे पैसा निकाल सकते हैं. यह सर्विस डाकघर की ओर से शुरू किया गया है.

Advertisement

इंडियन पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक ने सोशल मीडिया एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में लिखा कि अगर पैसे की तुरंत आवश्‍यकता है और आपके पास बैंक जाने के लिए टाइम नहीं है तो अब परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है. अब आधार एटीएम (AePS) सर्विस का उपयोग करके घर बैठे पैसा निकाल सकेंगे. पोस्‍टमास्‍टर घर बैठे कैश निकालने में आपकी मदद करेगा. 

कैसे काम करती है ये सर्विस? 
आधार इनेबल पेमेंट सिस्‍टम (एईपीएस) के साथ कोई व्यक्ति आधार से जुड़े अकाउंट से कैश निकालने या भुगतान करने के लिए अपने बायोमेट्रिक का उपयोग कर सकता है. ग्राहक एटीएम या बैंक में जाए बिना AePS का उपयोग करके छोटी राशि निकाल सकते हैं, जिससे समय की बचत होती है. हालांकि इस सर्विस का इस्‍तेमाल करने के लिए आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. 

Advertisement

कौन-कौन सी सर्विस का कर सकेंगे यूज? 
Aeps सिस्‍टम का उपयोग करके घर बैठे कैश विड्रॉल कर सकेंगे. साथ आपके बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं, इसकी भी जांच कर सकते हैं. वहीं इस सर्विस से मिनी स्‍टेटमेंट भी निकाल सकेंगे. इसके अलावा, फंड ट्रांसफर भी किसी और बैंक में किया जा सकेगा. बता दें कि इन सर्विस के लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है, लेकिन डोरस्‍टेप सर्विस के लिए चार्ज मौजूदा शुल्‍क के हिसाब से लिया जाएगा. 

आधार ATM सर्विस के लिए क्‍या होना चाहिए? 
अगर आप आधार एटीएम का यूज करना चाहते हैं तो आपके पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्‍यक है. साथ ही अकाउंट से आधार लिंक होना भी जरूरी है. वहीं बायोमेट्रिक अथेंटिफिकेशन करना भी अनिवार्य होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement