शिक्षक बन समाज की सेवा करने का ख्वाब संजोए लोगों के लिए नया साल सौगात लेकर आएगा. यूपी के इंटर कॉलेजों में करीब 8000 शिक्षकों की भर्ती जनवरी महीने में शुरू होगी.
तीन माह पहले इन भर्तियों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन मांगने का निर्णय किया था. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन उस पर अब तक हरी झंडी नहीं मिली थी. लिहाजा बोर्ड के सदस्यों ने ऑफलाइन आवेदन के जरिये प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया. इनमें 5548 पद सहायक अध्यापक (टीजीटी) के तो 1050 पद प्रवक्ता (पीजीटी) के शामिल हैं.
भर्तियों के लिए इसी हफ्ते विज्ञापन जारी किया जाएगा. वहीं एडेड इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 955 पदों के लिए इंटरव्यू 21 जनवरी से शुरू होंगे. इन पदों के लिए 2011 में आवेदन मांगे गए थे लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. इंटरव्यू की शुरुआत बरेली और झांसी मंडलों से होगी.