scorecardresearch
 

इन 9 राज्यों की जनता को दिवाली पर डबल गिफ्ट, 17 रुपये तक सस्ता हुआ डीजल

​दिवाली पर केंद्र और कुछ राज्यों ने जनता को तोहफा दिया है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) घटाने का ऐलान किया था. इसके बाद NDA शासित राज्यों ने भी वैट पर 7 रुपये तक की कटौती कर दी है. जिससे इन राज्यों को दिवाली पर डबल गिफ्ट मिल गया है. 

Advertisement
X
दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट
दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात में 17 रुपये लीटर सस्ता हुआ डीजल
  • यूपी सरकार की जनता को वैट में कटौती का तोहफा

​दिवाली पर केंद्र और कुछ राज्यों ने जनता को तोहफा दिया है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) घटाने का ऐलान किया था. इसके बाद NDA शासित राज्यों ने भी वैट पर 7 रुपये तक की कटौती कर दी है. जिससे इन राज्यों को दिवाली पर डबल गिफ्ट मिल गया है. 

Advertisement

दरअसल बुधवार को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों से वैट (VAT) में कटौती की अपील की थी, जिसके बाद अब तक कम से कम 10 राज्यों ने वैट में कटौती कर जनता को दोहरी खुशी दे दी है. केंद्र की पहल पर अमल करने वाले अधिकतर राज्यों में NDA की सरकार है.  

अभी तक इन राज्यों ने वैट में कटौती का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश यूपी में पेट्रोल पर 7 रुपये लीटर और डीजल पर 2 रुपये लीटर वैट घटा दिया गया है. इस तरह अब यूपी में पेट्रोल और डीजल दोनों 12-12 रुपये लीटर सस्ते हो गए हैं. 

       पेट्रोल (सस्ता)      डीजल (सस्ता)
  उत्तर प्रदेश         12 रुपये लीटर          12 रुपये लीटर 
   गुजरात        12 रुपये लीटर          17 रुपये लीटर 
   कर्नाटक        12 रुपये लीटर          17 रुपये लीटर 
   गोवा         12 रुपये लीटर          17 रुपये लीटर 
   मणिपुर         12 रुपये लीटर          17 रुपये लीटर 
   त्रिपुरा        12 रुपये लीटर          17 रुपये लीटर 
   बिहार         6.30 रुपये लीटर          11.90 रुपये लीटर
   सिक्किम        12 रुपये लीटर          17 रुपये लीटर 
  उत्तराखंड        7 रुपये लीटर          10 रुपये लीटर

 

Advertisement

इसके अलावा गुजरात, गोवा, कर्नाटक, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम ने पेट्रोल और डीजल पर 7 रुपये लीटर वैट घटाने का ऐलान किया है. जिससे अब इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये लीटर और डीजल 17 रुपये लीटर सस्ता हो गया है. इसका मतलब ये हुआ कि इन राज्यों में एक्साइज ड्यूटी में केंद्र की कटौती और राज्यों के वैट में कमी का दोहरा फायदा मिलेगा. 

 

बिहार की जनता को वैट में कटौती का तोहफा

वहीं बिहार सरकार ने पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये लीटर वैट को कम दिया है. अब बिहार की जनता को पेट्रोल 6.30 रुपये लीटर और डीजल 11.90 रुपये लीटर सस्ता मिलने वाला है. वहीं उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने केवल पेट्रोल पर 2 रुपये लीटर वैट घटाया है. इससे यहां पेट्रोल अब 7 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा. 

हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी करने का ऐलान कर दिया है. लेकिन अभी कितनी कटौती की गई है, इसे बारे में जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि सरकार कुछ घंटों में नोटिफिकेशन जारी कर देगी. 

पिछले साल केंद्र सरकार ने बढ़ाई थी एक्साइज ड्यूटी
 
पिछले साल कोरोना संकट के दौरान कच्चे तेल के दाम गिरने से सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये की बढोतरी हुई थी. लेकिन कच्चे तेल के दाम बढ़ने से फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों से जनता परेशान है. अगर इस साल की बात करें तो पेट्रोल 25 रुपये के करीब और डीजल 20 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तेल कंपनियां रोजाना सुबह भाव तय करती हैं. फिलहाल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और राज्यों के वैट को मिलाकर करीब 60 फीसदी टैक्स लगता है. 3 नवंबर तक पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 31.8 रुपये था. 

एक मैसेज में आपके शहर का भाव
आप सिर्फ एक SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे कीमतें तय करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement