scorecardresearch
 

स्‍पीड 180kmp और पानी से भरा गिलास, वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन की हुई टेस्टिंग, देखें वीडियो

नई वंदे भारत स्लीपर कोच ट्रेन की टेस्टिंग कोटा हुई. यहां पर उसे अलग-अलग गति पर वजन रख और खाली चलाकर ट्रायल किया गया. इसमें ब्रेकिंग सिस्टम, एयर सस्पेंशन, कपलर फोर्स की टेस्टिंग की गई. इस ट्रेन को 180 की स्पीड पर दौड़ाया गया है और घुमावदार ट्रैक पर भी इसका ट्रायल लिया गया.

Advertisement
X
Vande Bharat Sleeper Train
Vande Bharat Sleeper Train

वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन आज देश के कई शहरों से चलाई जा रही है. वहीं अब स्‍लीपर ट्रेन को उतारने की तैयारी जोरों पर है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय रेलवे अगले दो महीनों में वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन को पेश कर सकता है. इसी बीच, रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन (Vande Bharat Express Sleeper Train) की टेस्टिंग का वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

नई वंदे भारत स्लीपर कोच ट्रेन की टेस्टिंग कोटा हुई. यहां पर उसे अलग-अलग गति पर वजन रख और खाली चलाकर ट्रायल किया गया. इसमें ब्रेकिंग सिस्टम, एयर सस्पेंशन, कपलर फोर्स की टेस्टिंग की गई. इस ट्रेन को 180 की स्पीड पर दौड़ाया गया है और घुमावदार ट्रैक पर भी इसका ट्रायल लिया गया. यह टेस्टिंग 31 दिसंबर से ही कोटा रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर शुरू हुई थी. 

पानी से भरा गिलास रखकर स्‍पीड टेस्टिंग 
अश्विनी वैष्‍णव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें टेबल पर गिलास से भरा पानी रखा हुआ है और वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन 178 की स्‍पीड से चल रही है. धीरे-धीरे यह ट्रेन 180kmp की स्‍पीड पर पहुंच जाती है और गिलास से पानी भी नहीं गिरता है. 

वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन में क्‍या-क्‍या होगा खास? 
यह ट्रेन आरामदायक बर्थ, साफ और आधुनिक शौचालय, हाई स्पीड वाई-फाई, पढ़ने की लाइट, और हाई स्पीड मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाओं से लैस होगी. यह ट्रेन जल्‍द ही पटरी पर पूरी तरह से उतर जाएगी और कुछ रूटों पर चलाई जाएगी.  बता दें मोदी 3.0 में भी रेल मंत्रालय की कमान एक बार फिर से अश्विनी वैष्णव को दी गई है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा पेश की गई एक अत्याधुनिक और आरामदायक ट्रेन है, जो लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से जल्द शुरू होने वाली है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों से काफी बेहतर और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों से भी तेज मानी जा रही हैं. यह ट्रेन लंबी दूरी के लिहाज से बनाई गई है. 

Advertisement

कैसा होगा कोच सिस्‍टम? 
बीईएमएल की ओर से तैयार किया गया पहला प्रोटोटाइप कुल 16 कोचों का होगा, जिसमें 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच, और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल होगा. साथ ही दो कोच SLR होंगे. 16 डब्बों वाली यह ट्रेन कुल 823 यात्रियों को ले जाने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें AC 3 टियर में 611 बर्थ, AC 2 टियर में 188 और AC 1 में 24 बर्थ होंगी.

कितना होगा किराया और किस रूट पर चलेगा 
वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन का अभी रूट तय नहीं किया गया है. जल्‍द ही इसके रूट का भी ऐलान हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन से चलने के लिए किराया आपको राजधानी और तेजस ट्रेनों से 10 से 15 फीसदी ज्‍यादा देना पड़ेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement