वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समित (Vibrant Gujarat Global Summit) में देश के तमाम बड़े उद्योगपति पहुंचे. सभी उद्योगपतियों ने गुजरात में निवेश के लिए खजाना खोल दिया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे, और उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े से बड़े निवेशक भारत में निवेश कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें अब भारत में निवेश के लिए बेहतर माहौल मिल रहा है.
इस कार्यक्रम में एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुजरात में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले 10 साल तक राज्य में रिलायंस का निवेश जारी रहेगा और 2030 तक गुजरात की कुल ग्रीन एनर्जी खपत का आधा हिस्सा उनकी कंपनी द्वारा उत्पादित किया जाएगा.
मोदी है तो मुमकिन है... का क्या है मतलब?
इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'मेरे विदेशी दोस्त कहते हैं कि लाखों भारतीय कहते हैं, 'मोदी है तो मुमकिन है...' इसका क्या मतलब है? तो मैं उन्हें कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री असंभव को संभव बना देते हैं, वो एक विजन बनाते हैं और दृढ़ निश्चय के साथ उसे क्रियान्वित भी करते हैं. फिर मेरे विदेशी दोस्त में कहने लगते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है.'
"जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं कि मोदी है तो मुनकिन है का मतलब क्या है तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे क्रियान्वित करते हैं, वे असंभव को संभव बना देते हैं"- मुकेश अंबानी#VibrantGujarat #PMModi #ModiHaiToMumkinHai #MukeshAmbani #Viral pic.twitter.com/Xot9G9pePO
— AajTak (@aajtak) January 10, 2024
रोजगार बढ़ाएगा ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स
रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि गुजरात, ग्रीन डेवलेपमेंट में वैश्विक नेता बनकर उभरे इसके लिए रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है. अंबानी के मुताबिक, इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियां पैदा होंगी. इसके साथ ही ग्रीन प्रोडक्ट्स और अन्य सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा, जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा.
7 करोड़ गुजरातियों का सपना होगा पूरा
गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है और इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है. उन्होंने वादा करते हुए कहा कि 7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे करने के लिए रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि मुझे गुजराती होने का अभिमान है. उन्होंने कहा कि PM Narendra Modi भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं, जब पीएम मोदी बोलते हैं तो दुनिया उन्हें सिर्फ सुनती नहीं, बल्कि उनकी सराहना भी करती है.