एयरलाइन कंपनियां समय-समय पर खास ऑफर लाती रहती हैं, जो लोगों को सस्ते में उड़ान भरने का मौका देते हैं. बजट एयरलाइन विस्तारा (Vistara) ने ऐसा ही एक ऑफर पेश किया है. कंपनी के 7 साल पूरे होने के मौके पर आया यह ऑफर 1000 रुपये से कम में फ्लाइट का टिकट दिला रहा है. मजेदार है कि यह ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी है.
जल्दी बुक कर लें टिकट, ये हैं शर्तें
कंपनी के इस खास ऑफर में इकोनॉमी क्लास के लिए एक तरफ का किराया 977 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 2,677 रुपये है. ऑफर में बिजनेस क्लास का किराया 9,777 से शुरू हो रहा है. यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है. आपको इसका फायदा उठाने के लिए आज यानी 7 जनवरी, 2022 को 23:59 बजे तक टिकट बुक करना होगा. यह ऑफर 21 जनवरी, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक की यात्रा के टिकट पर वैलिड है. इंटरनेशनल फ्लाइट के मामले में यह ऑफर सिर्फ वैसे रूट के लिए है, जहां के लिए अभी बुकिंग खुली हुई है.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप विस्तारा की ऑफिशियल वेबसाइट www.airvistara.com पर जाकर सेल के तहत टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा एयरलाइन के मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (ATOs), एयरलाइन के कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी और ट्रेवल एजेंट के जरिए भी टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है.
सीमित सीटों के लिए उपलब्ध है ऑफर
एयरलाइन ने बताया है कि यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इसका लाभ उठाया जा सकता है. इस ऑफर के तहत सीटों की बिक्री हो जाने के बाद यात्रियों के पास नियमित किराए पर सीटों की बुकिंग का उपलब्ध मौजूद होगा. एयरलाइन ने कहा है कि इस ऑफर के साथ किसी और वाउचर को ऐड नहीं किया जा सकता है.