scorecardresearch
 

11 नवंबर को वोडाफोन अपने ग्राहकों को देगा 100MB फ्री 2G और 3G डेटा

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने दिवाली के दिन अपने ग्राहकों को 100MB 2G और 3G डेटा मुफ्त देने का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत भारत में 188 मिलियन वोडाफोन यूजर को इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

Advertisement
X
11 नवंबर को वोडाफोन अपनी सभी ग्राहकों को देगा 100MB डेटा फ्री
11 नवंबर को वोडाफोन अपनी सभी ग्राहकों को देगा 100MB डेटा फ्री

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन दिवाली के दिन अपने ग्राहकों को 100MB 2G और 3G डेटा मुफ्त दे रहा है. इस ऑफर के तहत भारत में 188 मिलियन वोडाफोन यूजर को इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

कैसे पाएं इस ऑफर का लाभ
यह ऑफर सिर्फ दिवाली के दिन यानी 11 नवंबर को दिया जाएगा. इसके लिए वोडाफोन प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर को अपने मैसेज बॉक्स में जा कर Diwali टाइप करके उसे 199 पर सेंड करना है जिसके बाद यूजर को 100MB 2G या 3G डेटा फ्री दिया जाएगा. यह फ्री डेटा सिर्फ एक दिन के लिए ही मान्य होगा.

'Silent Diwali' के तहत दिया गया है ऑफर
कंपनी के मुताबिक, यह ऑफर 'Silent Diwali' के तहत ग्राहकों को दिया जा रहा है जिसके जरिए वे दिवाली के दिन अपने करीबियों को इंटरनेट से ई-ग्रीटिंग्स भेज सकें.

Advertisement
Advertisement