वृंदावन में रह रहीं विधवाओं की सुध लेने वाली संस्था सुलभ इंटरनेशनल इस बार दुर्गा पूजा समारोह के लिए 50 विधवाओं को कोलकाता लेकर जाएगा. वृंदावन में इस वक्त करीब 900 विधवाएं रहती हैं, जिनके परिजन उनकी सुध नहीं लेते.
सुप्रीम कोर्ट ने इन विधवाओं की दुर्दशा पर चिंता जताई थी. इसके बाद सुलभ इंटरनेशनल ने उनकी देखभाल का बीड़ा उठाया था. उन्हें 2000 रुपये मासिक पेंशन के अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. वृंदावन में रहने वाली विधवाओं में ज्यादातर कोलकाता से विस्थापित हैं.
सुलभ इंटरनेशल के मुताबिक, इन विधवाओं ने संस्था से गुजारिश की है कि वे एक बार कोलकाता जाकर दुर्गा पूजा देखना चाहती हैं. उनकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए सुलभ इंटरनेशल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने इन विधवाओं के मन में आत्मविश्वास जगाने और उनकी खुशी के लिए फिलहाल 50 विधवाओं को विमान से कोलकाता ले जाने का फैसला किया है. पाठक खुद इन सबको लेकर 6 अक्टूबर को वहां जाएंगे.